★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{बॉम्बे हाईकोर्ट ने निर्दलीय सांसद के जाति प्रमाण पत्र को ख़ारिज करते हुए कहा कि उनके प्रति जो भी ज़रूरी क़दम हैं उठाने चाहिए}
[सांसद ने कहा कि वह न्यायालय का सम्मान करती है वह जिम्मेदार नागरिक हैं,इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ जाऊँगी सुप्रीम कोर्ट]
(सांसद नवनीत राणा निर्दलीय विधायक रवि राणा की पत्नी हैं और शादी से पहले वह फ़िल्म अभिनेत्री रहीं थी)
♂÷ महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा सीट से निदर्लीय सांसद नवनीत कौर राणा को बॉम्बे हाईकोर्ट से जाति प्रमाण पत्र मुद्दे पर बड़ा झटका लगा है।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने सांसद नवनीत कौर राणा का जाति प्रमाण पत्र खारिज कर दिया है,साथ ही कोर्ट ने नवनीत कौर राणा पर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट के फैसले पर सांसद नवनीत कौर राणा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह देश की एक जिम्मेदार नागरिक हैं और न्यायलय के फैसले का सम्मान करती हैं. उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी,साथ ही नवनीत राणा ने शीर्ष अदालत से अपने लिए न्याय मिलने की उम्मीद जताई है।
फेक कास्ट सर्टिफिकेट मामले में सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि सांसद नवनीत राणा के प्रमाण पत्र को रद्द करने और जब्त करने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाए जाने हैं, उसका पालन किया जाना चाहिए।
गौर हो कि अमरावती की सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए रिजर्व है और नवनीत राणा ने खुद को अनुसूचित जाति का बताते हुए जाति प्रमाण पत्र भी अपने हलफनामे में पेश किया था. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में नवनीत राणा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अमरावती सीट से जीत दर्ज की। इस सीट पर उनको कांग्रेस, राकांपा और आरपीआई की ओर से समर्थन मिला था।
मालूम हो अमरावती सांसद नवनीत राणा पहले अभिनेत्री थी उन्होंने इसी ज़िले से निर्दलीय विधायक रवि राणा से शादी की है।नवनीत राणा संसद में भी काफ़ी मुखर ढंग से मुद्दे उठाने के लिए मशहूर हैं।
