★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★

{कटियार के बयान पर देवबंदी उलेमाओं ने प्रधानमंत्री से कार्रवाई करने की मांग की तो बाबरी मस्जिद पक्षकार हाजी महबूब ने कहा कि उन्हें भगवान सद्बुद्धि दें}
[श्रीरामजन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने कटियार के बयान से सहमति जताई तो जन्मभूमि के पुजारी महंत सतेंद्र दास ने कहा कि राजनीति के कारण ही रामलला तिरपाल में हैं]
♂÷प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत बीजेपी समेत सभी दलों व मुस्लिम संगठनों ने भी रामजन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद पर आने वाले फैसले के मद्देनजर किसी को भी भड़काऊ बयानबाज़ी नही करने की सख़्त हिदायत देते हुए सभी लोगो को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने को कहा गया है किंतु कुछ ऐसे नेता भी हैं जो अपने तीखे बयानों से माहौल में उत्तेजना फैलाने से बाज नही आ
रहे हैं।
बुधवार को बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक रहे बीजेपी के फायरब्रांड नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने एक बयान में कहा कि हम सभी को अयोध्या राम जन्मभूमि के फैसले का बेसब्री से इंतजार है इसके बाद राम जन्मभूमि पर एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। कटियार ने आगे कहा कि राम मंदिर के बाद मथुरा और काशी भी हमारे एजेंडे में है।
कटियार के इस बयान पर सहारनपुर के देवबन्दी उलेमाओं ने ऐतराज जताया है इतना ही नही उलेमाओं ने मांग की है कि भारत सरकार उनके खिलाफ कार्यवाई करे।
देवबंदी उलेमाओं ने विनय कटियार को नसीहत देते हुए कहा कि वह ऐसी भाषा का प्रयोग ना करें जिससे देश का माहौल खराब हो क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट के अंदर चल रहा है। सबको कोर्ट में फैसले का इंतजार करना चाहिए।
बाबरी मस्जिद के पक्षकार हाजी महबूब ने विरोध जताते हुए कहा है कि हम सभी को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। कटियार का बयान बेबुनियाद है उन्हें भगवान सदबुद्धि दे और अपने को वो संभाल कर रखें हम इस मामले में कुछ भी नहीं कहना चाहते जो भी फैसला आएगा वह सर आखों पर होगा।
श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास ने कटियार के बयानों को पूर्ण रूप से समर्थन किया लेकिन राम जन्मभूमि के पुजारी महंत सतेंद्र दास ने कटियार के बयान पर नाराजगी जताई है उन्होंने कहा कि हम शांति की बात करते हैं। महंत सतेंद्र दास ने कहा कि ऐसे लोग ही इस तरह की भाषा बोल कर मामले को बिगाड़ते हैं, राजनीति के कारण ही आज तक राम लला तिरपाल में हैं।