★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{आईपीसी की धारा 376 और पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज़ कर पुलिस ने भेजा जेल}
[आरोपी के परिजनों ने मामले को दबाने के लिए बहुतेरा बनाया दबाव किन्तु पीड़िता के परिजनों की ज़िद पर पुलिस ने दर्ज़ किया केस]
(आरोपी का दूसरे सम्प्रदाय की लड़की से था शारीरिक सम्बन्ध उसी दौरान प्रेमी युगल ने ली थी सेल्फ़ी जिसे प्रेमी ने कर दिया था वायरल)
♂÷केराकत कोतवाली क्षेत्र की एक किशोरी का अश्लील फोटो वायरल करने के आरोपी सिद्धार्थ सोनकर को कोतवाली पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
किशोरी के पिता ने बीती रात कोतवाली में तहरीर दी थी जिसमें पुलिस ने रात में ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होने पर आरोपी घर से भाग गया था। दबाव बनाने के लिए पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया था।
क्षेत्र के एक किशोर का दूसरे सम्प्रदाय की पड़ोस की एक किशोरी से प्रेम सम्बन्ध था। जिसके चलते दोनों में शारीरिक सम्बन्ध बन गया था। उस पल का प्रेमी युगल ने सेल्फी ली थी जो वायरल हो गई। परिजनों को जानकारी हुई तो वे कोतवाली पहुंच कर लिखित शिकायत की।
आरोपी किशोर के परिजन अपने अनेक समर्थकों के साथ मामले को दबाने की भरसक कोशिश की लेकिन पीड़ित किशोरी के परिजनों की जिद के आगे बात नहीं बन पाई और पुलिस ने आईसीपीसी की धारा 376 और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।