★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★

{मुख्यमंत्री ने मन्त्रालय में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मियों को दिलाई आतंकवाद व हिंसाविरोधी शपथ}
[मुम्बई काँग्रेस अध्यक्ष देवड़ा के नेतृत्व में कॉंग्रेसियो ने राजीव गाँधी को स्मरण कर समभाव सर्वधर्म प्रार्थना में लिया हिस्सा]
♂÷मुम्बई कांग्रेस की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आजाद मैदान स्थित काँग्रेस कार्यालय और चर्चगेट स्थित कुपरेज मैदान पर उनकी प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित जर कांग्रेसियों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उनको स्मरण किया।इस मौके पर सर्वधर्म समभाव प्रार्थना भी की गई।
इस अवसर पर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा,विधायक भाई जगताप, आमीन पटेल,पूर्व विधायक व पार्टी प्रवक्ता चरण सिंह सप्रा व मधु चौहान समेत अनेकों प्रमुख कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने भी आतंकवाद व हिंसाविरोधी दिवस पर मंगलवार को मन्त्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई और सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्पहार पहना श्रद्धासुमन अर्पित कर उनको याद किया।
21 मई को आतंकवाद व हिंसाविरोधी दिवस पर मन्त्रालय में कार्यक्रम आयोजित थे।
इस मौके पर मुख्य सचिव अजॉय मेहता, अतिरिक्त मुख्य सचिव सीताराम कुंटे,प्रधानसचिव भूषण गगरानी,राजशिष्टाचार विभाग के सचिव नन्दकुमार आदि के साथ मन्त्रालय के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी आतंकवाद व हिंसाविरोधी प्रतिज्ञा लेकर स्वर्गीय राजीव गाँधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।