★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{मोदी सरकार सिर्फ़ ऊँची छलाँग लगाएंगे कहकर देश को बरगलाने का काम कर रही है=श्याम सिंह यादव}
[अच्छा बजट पेश किया फाइनेंस मिनिस्टर ने किंतु मंहगाई को थामने के लिए पेट्रोल-डीज़ल को लाये GST के दायरे में=कृपाशंकर सिंह]
(सदन में पेश आमबजट पर बीजेपी सांसद वीपी सरोज,बसपा सांसद श्याम सिंह यादव व महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मन्त्री कृपाशंकर सिंह ने दी प्रतिक्रिया)
♂÷सर्वप्रथम तो मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का धन्यवाद कहना चाहूंगा कि उन्होंने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में देश को बढ़ाने वाला आम बजट पेश किया है।उक्त आभार वित्तमंत्री के प्रति प्रकट करते हुए मछलीशहर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद वीपी सरोज ने आगे कहा कि इस बजट में सभी वर्गों,युवाओं,बुजुर्गों,छात्रों, महिलाओं आदि समेत किसान, गांव,गरीब,व्यापारी नौकरी पेशा लोंगो के लिए विशेष ध्यान रखा गया है।सांसद ने आगे कहा कि गांव गरीब किसान युवाओं महिलाओं के लिए सर्वांगीण विकास वाला बजट पेश किया है जो मील का पत्थर साबित होगा।
बीपी सरोज ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश तेजी से विकास कर रहा है और दुनिया में भारत की पहचान एक ताकतवर देश के रूप में उभर रही है।
आम बजट में वित्तमन्त्री के लच्छेदार बातों के सिवा ऐसा ठोस क़दम कुछ भी नही दिखता जिससे देश की आर्थिक सेहत सुधर सकती हो,उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई,किसानी जैसे मुद्दे पर धरातल की हक़ीक़त से मुंह फेरते हुए देश के सामने सिर्फ़ आंकड़े रूपी ख़्वाब पेश किए हैं।
उक्त प्रतिक्रिया जौनपुर सदर सीट से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने देते हुए आगे कहा कि मोदी सरकार सिर्फ़ ऊँची छलाँग लगाएंगे की बाते कर देश को बरगलाने का काम कर रही है, इस सरकार का थ लगातार दूसरा कार्यकाल है किंतु प्रचंड बहुमत के बाद भी देश को गर्त में ले जाने का काम कर रहे हैं।
विपक्षी सांसद यादव ने कहा कि आज देश में पढ़े लिखे नौजवान डिग्रियां लेकर घूम रहे हैं नौकरी नही है, ग़रीब और ग़रीब हो रहा है उसको रोटी के लाले पड़ते जा रहे हैं किंतु मोदीजी की सरकार उधोगपतियों के हितों को लेकर परेशान हैं न कि किसानों,गरीबों, छात्रों,बेरोजगारों को लेकर।उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में चुनाव होने हैं वहां पर खूब सौगातें दी है जैसे पश्चिम बंगाल,असम आदि के लिए।उत्तरप्रदेश जैसे बड़े राज्य को बजट में समुचित स्थान नही देकर वित्तमंत्री ने यूपी की जनता के साथ अन्याय किया है।
महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मन्त्री कृपाशंकर सिंह ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी ने अच्छा बजट पेश किया है किंतु उनको व केंद्र सरकार को यह विशेष ध्यान रखना होगा कि कोरोना महामारी के दौर में सभी वर्गों के लोग परेशान हो चुके हैं ख़ासकर आर्थिक व रोज़गार के मुद्दे पर तो उनका जीवन कैसे सुगम बनाया जा सकता है इस पर गहन मंथन करना होगा।
पूर्वमंत्री ने आगे कहा कि पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों से आमजन,किसान दिक्क़ते महसूस करने लगा है अतः इसको GST के दायरे में लाना चाहिए।