★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
[विक्टोरिया सीक्रेट ने लॉन्जरी शो में लॉन्च की 62 करोड़ी”ब्रा”जिसमें लगें हैं 4200 से भी ज्यादे हीरे,रूबी व पीले रंग के क़ीमती नीलम]
♂÷अगर किसी से भी पूछा जाए कि पैसे से सबकुछ खरीदा जा सकता है तो उसका जवाब यक़ीनन हाँ में ही होगा,किंतु रुकिए-रुकिए दुनियां में विक्टोरिया सीक्रेट की एक ऐसी ब्रा भी बिकने के लिए तैयार जिसको ख़रीदने में बड़े बड़े पैसे वाले भी नही सोच पाएंगे।
वैसे तो पैसों से हर किसी को खरीदा जा सकता है लेकिन शायद इस ब्रा को नहीं खरीदा जा सकता है।
विक्टोरिया सीक्रेट के नाम खूब पॉपुलर है और लोग इसके दीवानें है। लॉन्जरी शो के लिए विक्टोरिया सीक्रेट की कई मॉडल्स अलग-अलग डिजाइन की लॉन्जरी इस्तेमाल की जाती हैं।

साल 2019 में विक्टोरिया सीक्रेट की मॉडल कैंडिस स्वानपोल लॉन्जरी शो में खास आकर्षण का केंद्र रही। हो भी क्यों ना आखिर कैंडिस तकरीबन 62 करोड की ब्रा जो पहनने वाली हैं।
जी हां, आपको पढकर आश्चर्य होगा लेकिन 23 साल की कैंडिस की ये ब्रा रॉयल फंतासी ब्रा और बेल्ट में बनी हुई है जिसे डिजाइन किया है विश्व प्रशिद्ध ज्वेलर मोवाड ने।
रॉयल फंतासी और बेल्ट में बनी इस ब्रा में 4200 से ज्यादा कीमती पत्थर जडे हुए हैं जिनमें शामिल हैं रूबी, हीरे और पीले रंग के नीलम। इसमें हैंडसेट 18 कैरट सोने का और ब्रा में कप के आकार 52 कैरट की रूबी है।