★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{मुख्यमंत्री उद्धव ने बेटे आदित्य ठाकरे को भी बनाया कैबिनेट मंत्री,कुल 36 मंत्रियों को गवर्नर ने दिलाई शपथ}
[पूर्वमुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने भी ली कैबिनेट मंत्री की शपथ तो एक्स सीएम पृथ्वीराज चव्हाण को भारी पड़ी शरद पवार की नाराज़गी]
♂÷महाराष्ट्र में सोमवार को उद्धव ठाकरे ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया,जिसमे उन्होंने एनसीपी नेता अजित पवार को उपमुख्यमंत्री तो अपने विधायक बेटे आदित्य ठाकरे को कैबिनेट मंत्री पद दिया है कुल 36 मंत्रियों को राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने शपथ ग्रहण कराया।
उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री हैं और अब उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी कैबिनेट मंत्री बन गए हैं।एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीज़े अजित पवार”दादा”एक बार फिर राज्य के उपमुख्यमंत्री बने हैं,इसके पहले एक महीने पूर्व भी उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी किन्तु फडणवीस के द्वारा बहुमत साबित न कर पाने के चलते उनके साथ अजित पवार ने भी पद से इस्तीफ़ा दे दिया था।
काँग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को मन्त्री न बनाये जाने के सन्दर्भ में चर्चा है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने उनके नाम पर काँग्रेस से एतराज जताया था।
मज़ेदार बात ये है कि पृथ्वीराज चव्हाण साफ़ सुथरे छवि वाले नेता माने जाते हैं और जब महाराष्ट्र में अशोक चव्हाण काँग्रेस एनसीपी सरकार में मुख्यमंत्री थे और उसी दौरान आदर्श घोटाले में उनके भी नाम आये थे तब काँग्रेस नेतृत्व ने उनको हटाकर पृथ्वीराज चव्हाण को मुख्यमंत्री बनाया था,पृथ्वीराज चव्हाण ने अपनी सरकार में ही आदर्श हाउसिंग घोटाले में अशोक चव्हाण समेत तमाम नेताओं, उनके रिश्तेदारों व अनुचित तरीके से लाभ लेने वाले प्रभावशाली लोगों के ऊपर मुक़दमे दर्ज़ करवाये थे।
आज कैबिनेट विस्तार में कुल 36 मंत्रियों ने शपथ ली।
उद्धव ठाकरे सरकार में अजित पवार सर्वाधिक ताक़तवर बनकर सामने आए हैं उन्होंने अपने तमाम समर्थक विधायकों को मन्त्री बनवाते हुए एक बार फ़िर ये साबित कर ही दिया कि वह एनसीपी में शरद पवार के बाद नम्बर दो की पोजिशन पर काबिज़ है।उनकी सरकार में हैसियत व अहमियत इसी से समझी जा सकती है कि उनके पसंदीदा बंगले नन्दगिरी को आज तक किसी को भी आवंटित नही किया गया था।
शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली और मन्च पर ही राज्यपाल मुख्यमंत्री के साथ उनके लिए भी कुर्सी लगाई गई थी। अजित पवार ने इससे पहले बीजेपी के साथ सरकार बनाकर डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी, अब वह एनसीपी के कोटे से उद्धव सरकार में डिप्टी सीएम बने हैं।
शपथ ग्रहण करने वालो में
÷अमित देशमुख, कैबिनेट मंत्री (कांग्रेस)
÷अनिल देशमुख, कैबिनेट मंत्री (एनसीपी)
÷यशोमती ठाकुर, कैबिनेट मंत्री (कांग्रेस)
÷अनिल परब, कैबिनेट मंत्री (शिवसेना)
÷असलम शेख, कैबिनेट मंत्री (कांग्रेस)
÷अशोक चव्हाण, कैबिनेट मंत्री (कांग्रेस)
÷बाला साहेब पाटील, कैबिनेट मंत्री (एनसीपी)
÷दादाजी भुसे, कैबिनेट मंत्री (शिवसेना)
÷संदीपन भुमरे, कैबिनेट मंत्री (शिवसेना)
÷धनंजय मुंडे, कैबिनेट मंत्री (एनसीपी)
÷दिलीप वल्से पाटील, कैबिनेट मंत्री (एनसीपी)
÷गुलाब राव पाटिल, कैबिनेट मंत्री (शिवसेना)
÷हसन मुश्रीफ, कैबिनेट मंत्री (एनसीपी)
÷जितेंद्र आव्हाड, कैबिनेट मंत्री (एनसीपी)
÷केसी पाडवी, कैबिनेट मंत्री (कांग्रेस)
÷नवाब मलिक, कैबिनेट मंत्री (एनसीपी)
÷राजेश शिंगणे, कैबिनेट मंत्री (एनसीपी)
÷राजेश टोपे, कैबिनेट मंत्री (एनसीपी)
÷संजय राठौड़, कैबिनेट मंत्री (शिवसेना)
÷शंकर राव गडाक, कैबिनेट मंत्री (निर्दलीय विधायक, शिवसेना समर्थित)
÷सुनील छत्रपाल केदार , कैबिनेट मंत्री (कांग्रेस)
÷वर्षा गायकवाड़, कैबिनेट मंत्री (कांग्रेस)
÷विजय वडेट्टीवार, कैबिनेट मंत्री (कांग्रेस) बनाये गए हैं।
राज्य मंत्री पद की शपथ लेने वालों में
- अब्दुल सत्तार
- बंटी पाटिल
- शंभूराज देसाई
- बच्चू कडू
- विश्वजीत कदम
- दत्तात्रेय भरणे
- अदिति तटकरे
- संजय बनसोंडे
- प्राणक्त तनपुरे
- राजेंद्र पाटिल
आज जिस मंत्रिमंडल ने शपथ ली, उनमें अजित पवार ग्रुप का दबदबा रहा,अजित पवार समर्थक विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया, इसमें अधिकतर युवा विधायक शामिल रहे, साथ ही जो तीन निर्दलीय विधायक शिवसेना को समर्थन कर रहे हैं, उन्हें भी मंत्रिमंडल में जगह मिली।