★देवेन्द्र यादव★
★जौनपुर★
{नया संगठन चुनने के बाद पूरे सूबे का दौरा करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव}
[उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने रामपुर,जलालपुर व जैदपुर सीट पर फ़हराया है जीत का परचम तो 5 सीटों पर सपा प्रत्याशी रहे दूसरे साथ नम्बर पर]
♂÷उपचुनाव में प्रदर्शन से गदगद अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कमर कस ली है। अखिलेश यादव अब 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज करेंगे। इसके लिए वह राज्य के हर जिले का दौरा करेंगे ।कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करेगे।
उपचुनाव के नतीजों के बाद सपा जोश से लवरेज है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव शीघ्र ही प्रदेश के सभी जिले का दौरा करेंगे। अब नया संगठन का चुनाव होगा, जिसमें सभी वर्गों के नेताओं को जगह दी जायेगी।
उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसी प्रदर्शन से गदगद अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कमर कस ली है।समाजवादी पार्टी के एक शीर्ष नेता ने कहा, ’जल्द ही पार्टी की ओर से जिला अध्यक्षों और राज्य पदाधिकारियों की लिस्ट जारी की जाएगी। नए संगठन में युवाओं और जमीन पर काम करने वाले नेताओं कार्यकर्ताओं को तवज्जो दी जाएगी । शीघ्र ही नये संगठन का गठन हो जाएगा। तब अखिलेश यादव राज्य के हर जिले का दौरा करेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उसमें ऊर्जा का संचार करेगें। आज लोगों में बेरोजगारी, आर्थिक मंदी को लेकर गुस्सा है। ऐसे में अखिलेश यादव प्रदेश के हर हिस्से में जाकर राज्य और केंद्र सरकार की पोल खोलेंगे। आगे 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी की ओर से मेंबरशिप अभियान चलाया जाएगा। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा था। लेकिन हाल ही में हुए उपचुनाव में रामपुर, जलालपुर, ज़ैदपुर में जीत ने पार्टी के जोश को दोबारा बढ़ाया है।जबकि मऊ के घोसी सीट पर सपा समर्थित प्रत्याशी महज 13 सौ मतों से दूसरे स्थान पर रहा ,इसके आलावा पार्टी पाच सीटों पर दूसरे स्थान पर कम अन्तरो से रही।