★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{ग्रेटा थनबर्ग के टूलकिट से विदेशी साजिश बेनकाब, क्रिएटर्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने किया FIR दर्ज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कमिश्नर प्रवीर रंजन ने}
[किसान आंदोलन को लेकर ग्रेटा थनबर्ग, अमेरिकी सिंगर रिहाना व पॉर्न स्टार मियां ख़लीफ़ा ने हैश टैग चलाते हुए समर्थन कर भारत सरकार की सख़्त आलोचना की थी]
♂÷किसान आंदोलन के लिए ट्वीट करना स्वीडन निवासी एनवायरमेंट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के लिए हो सकता है आने वाले दिनों में भारी न पड़ जाए।
आज गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने एक FIR ग्रेटा थनबर्ग केट्विटर के टूल किट्स के क्रिएटर्स के खिलाफ अज्ञात के नाम से दर्ज की है।पुलिस पहले से ही दिल्ली में कृषि बिल को लेकर 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड में दिल्ली में हिंसा हुई थी उसकी जांच कर रही है।
उधर ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ जहाँ दोपहर बाद ये अफवाह तैरती रही कि दिल्ली पुलिस ने उसके विरुद्ध केस दर्ज किया है जिसपर शाम को प्रेस कान्फ्रेंस कर दिल्ली पुलिस को स्थिति साफ करनी पड़ी की टूल क्रिएटर्स के ख़िलाफ़ मुकदमा हुआ है न कि नामज़द रूप से ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ।
इसे लेकर गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अहम जानकारियां साझा कीं। इस दौरान दिल्ली पुलिस से जब ये पूछा गया कि क्या ग्रेटा थनबर्ग पर पुलिस ने FIR दर्ज किया है? इसपर स्पेशल पुलिस कमिश्नर प्रवीर रंजन ने कहा कि हमने एफआईआर में अभी किसी का नाम शामिल नहीं किया गया है। यह केवल टूलकिट के क्रिएटर्स के खिलाफ दर्ज की गई है जो जांच का विषय है। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल इस मामले की जांच करेगी। हमने आईपीसी की धाराओं 124A, 153A, 153, 12OB के तहत केस दर्ज किया है।
उन्होंने कहा कि भारत को बदनाम करने के लिए टूल किट बनाई गई। प्रवीर रंजन ने कहा कि आप सभी ये अच्छे तरह से जानते हैं कि दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन 70 दिनों से ज्यादा समय से चल रहा है। ऐसे में दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मॉनिटरिंग कर रही है। हमने 300 से ज्यादा ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट की पहचान की है जिनका इस्तेमाल नफरत फैलाने और सरकार के खिलाफ किया जा रहा है। एक अकाउंट पर टूल किट मिला और उस टूल किट को प्रो खालिस्तानी संस्थान ने लिखा है। उस टूल किट के डॉक्यूमेंट में एक ऐक्श्न प्लान लिखा गया है जिसमें बताया गया है कि 26 जनवरी और उसके आसपास डिजिटल स्ट्राइक करनी है। इसे अपलोड करने के कुछ दिन बाद ही डिलीट कर दिया गया।
18 साल की स्वीडिश जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है। ग्रेटा ने ट्वीट में लिखा है कि हम भारत में चल रहे किसान आंदोलन के साथ एकजुटता से खड़े हैं। आपको बता दें कि इससे पहले इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना ने भी किसानों के आंदोलन का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि हम इस बारे में क्यों बात नहीं कर रहे हैं। रिहाना ने हैशटैग #FarmersProtest के साथ यह ट्वीट किया था।
इसी तरह से पॉर्न स्टार मियां ख़लीफ़ा ने भी किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए भारत सरकार जी आलोचना कर ट्विटर पर हैश टैग चलाया था।
