★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{हैदराबाद में महिला डॉक्टर प्रियंका रेड्डी की गैंगरेप के बाद जलाकर हत्या करने की घटना से आक्रोशित बॉलीवुड स्टार ने कहा कि है सख़्त कानून की जरुरत}
[फ़िल्म अभिनेता अनूप सोनी ने कहा जब तक सख़्त से सख़्त सज़ा नही होगी हम नहीं सुधरेंगे तो यामी गौतम ने लिखा हर तरफ़ गुस्सा दुःख और सदमा फैला हुआ है]
(घटना के चार दिनों बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर चंद्रशेखर ने कहा दोषियों को मिलेगी सज़ा)
♂÷हाल ही में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक डॉक्टर महिला का गैंगरेप कर उसे जला दिया गया।ये वाकई में इंसानियत को शर्मसार करती है और इस समाज में महिलाओं के साथ हो रही दरिंदगी का परिणाम है।इस हैवानियत ने हर किसी को सदमें में ला दिया है।जहां एक तरफ देश के विकास और महिलाओं के सम्मान की बात की जाती है वही दूसरी तरफ इस तरह की हरकतों ने हर किसी को हिला कर रख दिया है।हैदराबाद की वेटनरी डॉक्टर के रेप और हत्या पर बॉलीवुड इंडस्ट्री भी बौखला गई है और उन्होनें ट्वीटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
वहीं इस लोमहर्षक घटना के चार दिन बीतने के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर चंद्रशेखर ने कहा कि दोषियों को कड़ी सज़ा मिलेगी।वहीँ लोगो मे जबरदस्त नाराज़गी मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को लेकर देखी जा रही है
मालूम हो कि इस खौफ़नाक गैंगरेप व हत्या की घटना होने के बाद भी मुख्यमंत्री चंद्रशेखर अभी तक पीड़िता के घर जाकर परिजनों से मिलना ज़रूरी नही समझे जबकि आज रविवार वह एक शादी के कार्यक्रम में शामिल हुए।देश को शर्मशार व आक्रोशित कर देने वाली घटना के बाद भी बीते चार दिनों के दौरान उन्होंने कुछ भी ऐसा नही कहा जिससे ये समझा जाये कि इस घटना से दुःखी लोगों की भावनाओं का उन्होंने ख्याल रखा हो।जबकी डॉक्टर की जली लाश मिलने पर उनके गृहमंत्री ने उल्टे जलाकर मार डाली गई डॉक्टर पर ही सवालिया निशान लगाते हुए कहा था कि उनको परिवार के जगह पुलिस को फ़ोन करके मदद मांगनी चाहिए थी।
इस दौरान फ़िल्म स्टार अक्षय कुमार ने भी ट्वीटर के जरिए कानून को लेकर बात की उन्होनें लिखा-चाहें वो हैदराबाद की महिला डॉक्टर हों, चाहें तमिलनाडु की रोजा हों या फिर रांची Ranchi के लॉ स्टूडेंट हों जिनका गैंगरेप हुआ, एक समाज के तौर पर हम विफल हो चुके हैं। निर्भया गैंगरेप को 7 साल हो चुके हैं, मगर हमारी नैतिकता टुकड़ों में बंटती जा रही है। अक्षय ने कहा कि अब हमारे कानून को सख्त होने की जरुरत है।ये सब जल्द से जल्द खत्म होना चाहिए।
ना सिर्फ अक्षय कुमार बल्कि इस मामले में कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी बात कही है।जिसमें क्राइम पेट्रोल के एंकर अनूप सोनी नेकहा- ‘हम ने फिर बेटी, बहन और दोस्त को खो दिया।’जब तक सजा सख्त से सख्त नहीं होगी, हम नहीं सुधरेंगे|
वही यामी गौतम ने लिखा-हर तरफ गुस्सा, दुख और सदमा फैला हुआ है। लोगों के इतना जागरुक हो जाने के बाद भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। क्या ऐसी हरकतें करने वालों को कानून से डर नहीं लगता। यामी ने आगे लिखा कि हम एक समाज के तौर पर विफल हो रहे हैं।
हाल ही में हैदराबाद से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया।वेटनरी डॉक्टर प्रियंका रेड्डी का पहले गैंगरेप और जलाकर हत्या कर देने की खबर ने हर किसी को चौंका दिया जिस पर हाल ही में बॉलीवुड सितारों ने भी रिएक्शन दिया ऐसे में अक्षय कुमार,अनूप सोनी,यामी गौतम ने कानून सख्त बनाने की बात कही।