★आर.विश्वकर्मा★
★मुफ्तीगंज(जौनपुर)★
{सोमवार को गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बगथरी में दिनदहाड़े गला काटकर की गयी थी मुर्गा ब्यवसायी की हत्या}
[मौके पर पहुँचे एसपी रविशंकर छवि ने लोगों से किया था वादा 5 दिनों में हत्यारे होंगे सलाखों के पीछे]

♂÷पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि गत सोमवार को लोंगो से किया था दावा की पांच दिनों में हत्यारे भेजे जाएंगे सलाखों के पीछे लेकिन आज एक हफ़्ते बीत चुके हैं और गौराबादशाहपुर पुलिस अपने पुलिस कप्तान के वादे को पूरा करने में हाँफती दिख रही है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
ज्ञात हो गत सोमवार को बगथरी गांव में पेसारा रजवाहे के पास मुर्गा व्यवसायी का दिनदहाड़े गला काटकर हत्या करने के बाद हत्यारे फ़रार हो गए थे।
हफ़्ते भर बीत जाने के बाद भी मुर्गा ब्यवसायी के हत्यारे को पुलिस नहीं पकड़ पायी जब कि हत्या के दिन ही पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने दावा किया था कि पांच दिन के अन्दर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा लेकिन इनका भी अब तक वादा हवाहवाई साबित हो रहा है।
इस बाबत गौराबादशाहपुर थाना प्रभारी सुरेश सिंह से ने कहा कि हत्यारोपी अभी गिरफ्तार नहीं हो पाए है मुजरिम गिरफ्तार हो जाय तो मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।