★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{ओवैसी की तुलना आतंकी बग़दादी से करते हुए शिया वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि ओवैसी जुबान से फैला रहे आतंक मुसलमानों को खूनखराबे के कामों की तरफ़ धकेल रहे}
[ओवैसी के मुझे मेरी मस्जिद चाहिए कि बयान के बाद वसीम रिज़वी ने कहा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और ओवैसी पर प्रतिबंध लगाने का यही सही वक़्त]

♂÷आज अबू-बक्र-अल बग़दादी और ओवैसी के बीच कोई फ़र्क नही रह गया है आईएसआईएस सरगना बग़दादी के पास एक सेना,हथियार और गोला बारूद थे जिसे वह आतंक फैलाने के लिए इस्तेमाल करता था तो एआईएमआईएम चीफ़ ओवैसी अपने ज़बान(भाषणों)के ज़रिए मूसलमानो को आतंक व खूनखराबे के कामों की तरफ़ धकेलना चाह रहे हैं।उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर ज़ोरदार हमला बोलते हुए ओवैसी की तुलना आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के मारे जा चुके सरगना अबू बक्र-अल बगदादी से की। रिजवी ने बड़ा आरोप लगाया कि ओवैसी अपने भाषणों के जरिए मुसलमानों को आतंक और खूनखराबे के कामों की ओर धकेल रहे हैं।
रिज़वी ने कहा कि आज अबू बक्र-अल बगदादी और असदुद्दीन ओवैसी के बीच कोई फर्क नहीं है।
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उनके और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर प्रतिबंध लगाने का यह सही समय है।” अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के हालिया ऐतिहासिक फैसले पर एआईएमआईएम प्रमख ओवैसी के खिलाफ रिजवी की यह सख़्त टिप्पणी आई है।ओवैसी ने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपना असंतोष व्यक्त करते हुए बयान दिया था कि मुझे मेरी मस्जिद चाहिए।
रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट से राममंदिर के पक्ष में आये फ़ैसले का स्वागत करते हुए इसे हिन्दू मुस्लिम दोनों के हित मे बताया था।हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 51,000 रुपये दान किए हैं।
रिज़वी राममंदिर निर्माण के पक्ष में रहते हुए सुप्रीम कोर्ट में भी शिया वक़्फ़ बोर्ड की तरफ़ से विवादित ज़मीन राममंदिर को देने की पैरवी की थी जिसे उनकी अपील को सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था क्योंकि वह शुरुआती दौर से इस बहुप्रतीक्षित मुकदमे में पक्षकार नही थे।रिज़वी अक्सर अपने बयानों या कार्यो के चलते कट्टरपंथियों के निशाने पर रहते हैं तो वहीं इनको दाऊद इब्राहिम गिरोह की तरफ़ से मौत के घाट उतारने की धमकी मिल चुकी है तो मुम्बई के एक मुस्लिम धर्मगुरु ने इस्लाम धर्म के प्रवर्तक मोहम्मद साहब की बीवी”आएशा”के ऊपर फ़िल्म बनाने को लेकर वसीम रिज़वी का सर क़लम करने का फ़तवा दे डाला है।
मालूम हो कि शिया वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कुछ महीने पूर्व राम की जन्मभूमि नामक फ़िल्म बनाकर रिलीज़ की थी।जिसपर लखनऊ समेत कई स्थानों पर कट्टरपंथियों ने सड़क पर उतर कर हंगामा मचाया था तो उस पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक भी जा पहुँचे थे।