★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{6 महीनें से सैलरी भी नही दी,उपकरण भी लिया और अब सिब्बल दम्पत्ति ने कर दिया चैनल से बाहर= बरखा दत्त}
[बरखा ने कहा कपिल सिब्बल हर दिन कमाते है करोड़ो किन्तु पत्रकारों को बिन वेतन दिए निकाल कर किया जीवन बर्बाद सिब्बल ने]
(तिरंगा चैनल प्रकरण में बरखा दत्त के द्वारा कपिल सिब्बल दम्पत्ति के बाबत किये गए ट्वीट हो रहे है खूब ट्रेंड ट्विटर पर)

♂÷कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल अपना तिरंगा न्यूज़ चैनल चलाते हैं और हाल ही में उन्होंने अपने चैनल में काम कर रहे 200 पत्रकारों को बिना वेतन दिए ही बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है और पत्रकार बरखा दत्त ने कपिल सिब्बल पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सिब्बल ने अपने समाचार चैनल के पत्रकारों को पिछले छह महीने से सैलरी नहीं दी और उन्हें बाहर निकाल दिया है।
उन्होंने कहा है कि कपिल सिब्बल और उनकी पत्नी ने एक भयावह स्थिति खड़ी कर दी है, जहां 200 से अधिक कर्मचारियों को 6 महीने के वेतन भुगतान के बिना ही उपकरण जब्त कर लिए गए हैं। पत्रकारों के साथ गलत व्यवहार किया गया है।

बरखा दत्त ने कहा कि यहां के ज्यादातर लोगों को 2 साल की नौकरी करने को सुनश्चित किया गया था। इस दौरान कपिल सिब्बल और उनकी पत्नी ने स्टाफ से बात तक नहीं की है। साथ ही साथ चैनल की सभी लाइव प्रोग्रामिंग को 48 घंटे के लिए रद्द कर दिया गया है।
उन्होंने कहा है कि सबसे शर्मनाक बात यह है कि कपिल सिब्बल हर दिन करोड़ों कमाते हैं और 200 कर्मचारियों को 6 महीने या कम से कम 3 महीने का भुगतान नहीं किया, जिससे 200 से अधिक पत्रकारों का जीवन बर्बाद हो गया है।
बरखा दत्त ने अपने ट्वीट में कपिल सिब्बल और उनकी पत्नी पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि सिब्बल और उनकी पत्नी ने पत्रकारों और यहां के कर्मचारियों को निकालने के लिए मोदी सरकार को दोषी ठहराया। साथ ही साथ सरकार ने चैनल नहीं चलने दिया का भी आरोप लगाया। हालांकि बरखा दत्त ने कहा कि हकीकत यह है कि सरकार ने कुछ भी नहीं किया है।
बरखा दत्त द्वारा किए गए कई ट्वीट वायरल हो गए हैं। उनके द्वारा ट्विटर पर कपिल सिब्बल के खिलाफ खोले गए मोर्चे के साथ कई लोग खड़े हो गए हैं। बरखा के ट्वीट वायरल हो गए हैं और ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं।