★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या(फैजाबाद)★
{गोण्डा जिले के नवाबगंज निवासी युवक की करतूत आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई थी कैद}
♂÷एक कामांध युवक के द्वारा गोवंश के साथ दुष्कर्म करने का घृणित मामला सामने आया है जिसमे पुलिस ने मामले को दर्ज कर छानबीन करनी शुरू कर दी है। इस दुष्कर्म की घटना करतालिया बाबा आश्रम के सीसीटीवी में कैद हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली अयोध्या के बंधा तिराहा के पास कामांध युवक ने गोवंश के साथ दुष्कर्म किया जिसे पब्लिक ने पकड़ कर दैहिक समीक्षा कर पुलिस के हवाले कर दिया ।आरोपी युवक राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है वह गोण्डा जनपद के नवाबगंज क्षेत्र का रहने वाला है।
