★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{पूर्व गृहराज्यमन्त्री व दिग्गज उत्तरभारतीय नेता सिंह हो गए थे कोरोना संक्रमित,घर पर ही चल रहा था इलाज़}
♂÷महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्यमंत्री व क़द्दावर उत्तर भारतीय नेता कृपाशंकर सिंह के समर्थकों के लिए आज का दिन राहत व खुशी लेकर आया है।
मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व पूर्वमंत्री सिंह कोरोना संक्रमित हो गए थे,जिससे उनका इलाज घर पर ही चल रहा था।
आज उनका कोविड19 टेस्टिंग में रिपोर्ट निगेटिव आयी है और वह अब खतरे से पूरी तरह से बाहर है।
उन्होंने अपने समर्थकों व शुभचिंतकों के प्रति हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस महामारी और जानलेवा बीमारी से लड़ने और उसे परास्त करने में आप लोंगो की प्रार्थना, दुआओं ने दवा से भी ज़्यादा असर किया है।