★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{लेखपाल ने तहसीलदार व कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि नियमविरुद्ध कार्य न करने पर लोगों के सामने दी जातिसूचक गाली,दो के विरुद्ध है तहरीर}
[आरडी चौधरी ने इस सन्दर्भ में कहा कि मुझे भी मालूम चला कि मेरे विरुद्ध तहरीर दी गयी,जो कि सरासर मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, हम भी दर्ज कराएंगे शिकायत]
♂÷भाजपा के क्षेत्रीय विधायक दिनेश चौधरी के तथाकथित प्रतिनिधि आरडी चौधरी पर लेखपाल हिमांशू गौतम ने तहसीलदार व कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने जातिसूचक गाली देने के साथ ही हत्या कर लाश गायब करने की धमकी दी है।
लेखपाल हिमांशू गौतम ने तथाकथित प्रतिनिधि के खिलाफ तहसीलदार और कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांचपड़ताल कर रही है।
लेखपाल की शिकायत है कि धरौरा गांव के जयहिंद यादव की जमीन के एक मामले में तथाकथित प्रतिनिधि आरडी चौधरी नियम विरुद्ध काम करने के लिए दबाव बना रहा था। नियम का हवाला देने पर तथाकथित प्रतिनिधि ने पहले फोन पर गाली दी। बाद में रविवार को एसडीएम कार्यालय पहुंच कर कई लोगों के सामने जातिसूचक गालियां दी और जूते से मारने को कहा।
लेखपाल के मुताबिक शोरगुल सुनकर राजस्व निरीक्षक शेषनाथ यादव और चंद्रप्रताप मौके पर पहुंच गए और बीच बचाव किया। लेखपाल हिमांशू के अनुसार तथाकथित विधायक प्रतिनिधि ने उसके मन मुताबिक काम नहीं करने पर नौकरी नहीं करने देने तथा हत्या कर लाश गायब कर देने की धमकी दी है।

मंगलवार को लेखपाल ने एसडीएम के नाम तहसीलदार रामसुधार राम और कोतवाली में आरडी चौधरी और जयहिंद यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
उधर इस बाबत आरडी चौधरी का कहना है कि हम भी कल दर्ज कराएंगे शिकायत, सरासर झूठे आरोप लगाए जा रहें हैं मुझ पर।