★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★

{राज्यसभा सांसद व बीजेपी राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख बलूनी से मिलने पहुँचे क्रिकेटर युवराज ने कहा जल्द होंगे ठीक}
[उत्तराखंड के रहने वाले बलूनी का दो माह से डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में चल रहा है कैंसर का इलाज़,रिवर्स माइग्रेशन प्रोजेक्ट को लेकर बटोरी थी वाहवाही]

♂÷बीजेपी के राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी खुद एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं बावजूद इसके वे लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन गए हैं। बीमारी से जूझ रहे लोगों को वे हौसला दे रहे और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
रिवर्स माइग्रेशन जैसे प्रोजेक्ट को लेकर देश भर में वाहवाही पा चुके राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गए हैं। पिछले दो माह से गंभीर बीमारी से जूझ रहे अनिल बलूनी इस बार ऐसे लोगों के लिए प्रेरणा बन गए हैं जो बीमारी से टूट जाते हैं और हार मान लेते हैं।
अनिल बलूनी की इस जिंदादिली से क्रिकेटर युवराज सिंह इस कदर प्रभावित हुए कि वे उनसे मिलने ही नहीं पहुंचे बल्कि उनकी इस बहादुरी की तारीफ की और जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
उत्तराखंड के रहने वाले अनिल बलूनी अपने सामाजिक कार्यों के चलते पूरे देश में जाने जाते हैं। पहाड़ों पर पलायन को रोकने के लिए किए गए उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि पूरे देश का ध्यान इस समस्या की तरफ गया। इन दिनों अनिल बलूनी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. डाक्टरों ने उन्हें बाहर निकलने से मना किया हुआ है। डाक्टरों की कड़ी निगरानी में उनका इलाज जारी है गंभीर बीमारी में जिस तरह से अनिल बलूनी ने हौसले का परिचय दिया है उससे उनका इलाज कर रहे डाक्टर भी हतप्रभ हैं जिस तरह से वे बीमारी से लड़ रहे हैं वह लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है।
टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह भी उनकी इस क्षमता से बेहद प्रभावित हैं। कैंसर से जूझ रहे लोगों के लिए युवराज भी किसी रोल मॉडल से कम नहीं है,जिस तरह से उन्होने कैंसर को मात दी है उससे वे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में उनके हौंसले की सराहना की जाती है। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की बीमारी की जब युवराज को जानकारी हुई तो वे उनसे मिलने के लिए खुद को रोक नहीं सके।
युवराज सिंह ने अपने ट्विटर अकांउट पर अनिल बलूनी के साथ एक फोटो भी पोस्ट की है जिसमें उन्होंने अनिल बलूनी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा है कि आप जल्द ही स्वस्थ होंगे और फिर से लोगों की सेवा कर सकेंगे।इस पोस्ट के आने के बाद दोनों के समर्थकों और प्रशंसकों ने बलूनी के अच्छे होने की दुआ की है।
मालूम हो कि अनिल बलूनी पर्दे के पीछे रहकर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताओं की टीम व उनके तेवर तय करते हैं।