★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{मुख्यमंत्री ठाकरे ने प्रियदर्शिनी पार्क में किया अजस्र टनल बोरिंग मशीन “मावला”का शुभारम्भ, कहा मुम्बईकर के विकास के लिए दृढ़संकल्प}
[BMC ने मालाबार हिल से गुड़गांव चौपाटी तक जाने वाले भुयारी रोड को बनाया है, इस मौके पर पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे सहित तमाम अधिकारी रहे मौजूद]
♂÷भारत की सबसे बड़ी अजस्त्र टनल बोरिंग मशीन “मावला”का उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रियदर्शनी पार्क में किया।
आया इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा मुंबई नगर निगम ने ऐसा काम किया कि कोरोना की जंग में दुनिया याद रखें अब हम मुंबई कर के विकास के लड़ाई में जारी रखेंगे इसके लिए इस लड़ाई में ऐसे कई मार्वलों का प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा मेरा मुंबई और मेरा नगर निगम मुंबईकर की शान है। इसलिए मुंबई के विकास के लिए जो टेक्नोलॉजी विज्ञान है हम उसको लाएंगे,इस परंपरा को अभी से आगे भी जारी रखेंगे। मुख्यमंत्री ठाकरे ने आगे बोलते हुए कहा कि मुंबई की दृष्टि में यह संपूर्ण संतोषजनक और महत्वपूर्ण क्षण है इस कार्य में मावला मशीन का काम होगा, युद्ध के मैदान में सिर्फ मावल ही लड़का होता है।
उन्होंने कहा मुंबई नगर निगम के इस काम में वरिष्ठ अधिकारी, विशेषज्ञ,कंपनियां,इंजीनियर कर्मचारी सब ऐसे मावल लड़ाके लोग ही हैं।
ठाकरे ने याद किया कि 1995 से 1999 में गठबंधन की सरकार ने यातायात की समस्या शुरू होते ही,हमने मुंबई में 50 उड़ान पुल बना दिए थे,अब पुल गिर भी रहे हैं ऐसे में अब यह समुद्री मार्ग उपयोगी होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा,इसका सफर भी सुहाना होने वाला है मुख्य रूप से इस समुद्र मार्ग में भूरा मार्ग एक लंबा रास्ता है हम आज इस कार्य को शुरू करने जा रहे हैं यह भुयारी रोड मालाबार हिल से गिरगांव चौपाटी तक जा रही है। सीएम ने उम्मीद जताई कि माना जाता है कि निर्धारित समय से पहले यह कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो जाएगा, आने वाले वक़्त में मुंबईकरो के लिए जल्द से जल्द इसका इस्तेमाल शुरू किया जा सकेगा,यही मेरी शुभकामना है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ठाकरे समेत पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे सहित बीएमसी के अनेक वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे।