★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{थाईलैंड से 10 पहले ही लखनऊ के एक बड़े व्यापारी के लड़के ने एजेंट के माध्यम से बुलाया था कॉलगर्ल को,2 बाद ही कोरोना से हुई बीमारी के बाद मौत}
[पुलिस लखनऊ में चल रहे अंतरराष्ट्रीय देह व्यापार के धंधे के भंडाफोड़ में जुटी,ट्रेस किया जा रहा कि उस कॉलगर्ल के सम्पर्क में कौन कौन लोग रहे]
(पुलिस के अनुसार राजस्थान के एक ट्रैवल एजेंट के माध्यम से आई थी बुकिंग पर लखनऊ, पुलिस तलाश कर रही उस राजस्थानी ट्रैवल एजेंट को)
♂÷लखनऊ में विदेश से आई एक कॉलगर्ल की कोरोना से अस्पताल में मौत हो जाने से लखनऊ पुलिस के कान खड़े हो गए हैं और वह इस इंटरनेशनल देह व्यापार के धंधे में लिप्त लोगों की जन्म कुंडली निकालने में जुट गई है।उधर कोरोना से मृत कॉलगर्ल के विदेशी परिजनों द्वारा उसका शव लेने से इनकार करने पर जिस एजेंट के माध्यम से वह लखनऊ आयी थी पुलिस में उसकी मौजूदगी में उसका अंतिम क्रियाकर्म करवाया।
बताया जाता है कि थाईलैंड से आई एक कॉलगर्ल की यहां लोहिया अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि इस कॉलगर्ल को अभी 10 दिन पहले ही लखनऊ के एक बड़े व्यापारी के बेटे ने 7 लाख रुपये खर्च करके थाईलैंड से बुलाया था, 2 दिन बाद ही वह बीमार पड़ गई तो उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 3 मई को उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने पहले थाईलैंड एंबेसी में संपर्क करके उसके परिजनों को डेडबॉडी हैंडओवर करने की कोशिश की, लेकिन जब कोई सामने नहीं आया तो शनिवार को एजेंट की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया, इसी एजेंट के सहारे वह भारत आई थी।कॉलगर्ल की मौत के बाद पुलिस अब राजधानी में पांव पसार रहे इंटरनेशनल सेक्स रैकेट के बारे में पता करने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि ये भी ट्रेस किया जा रहा है कि इस कॉलगर्ल के संपर्क में और कौन-कौन आया था।
पुलिस के अनुसार ये कॉलगर्ल राजस्थान के रहने वाले एक ट्रैवेल एजेंट के संपर्क में थी, उसी ने इसे लखनऊ भेजा था।पुलिस अब इस एजेंट की भी तलाश कर रही है, पुलिस की जांच में सामने आया है कि थाईलैंड से आई कॉलगर्ल कोरोना पॉजिटिव थी। व्यापारी के बेटे ने कॉलगर्ल की तबीयत बिगड़ने पर खुद थाईलैंड एंबेसी को फोन करके इसकी जानकारी दी थी, इसके बाद दूतावास ने भारत के विदेश मंत्रालय की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया था।
