★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{आरोपी आर्यन खान,अरबाज़ मर्चेंट सेठ व मुनमुन धमीचा को किला कोर्ट ने 1 दिन की कस्टडी दी NCB को}
[NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े की स्पेशल टीम ने मुम्बई से गोआ जा रही आलीशान क्रूज पर मारी थी रेड,600 लोगों में से किया 8 को अरेस्ट]
(बॉलीवुड ड्रग्स का रिश्ता है पुराना, कई नामी गिरामी लोग भी चढ़ चुके हैं पुलिस व एसीबी के हत्थे)
♂÷आज नॉरकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो द्वारा मुम्बई से गोआ जा रहे क्रूज़ पर चल रही रेव पार्टी में मौजूद रहे सुपरस्टार शाहरुख खान के पुत्र आर्यन खान,अरबाज़ मर्चेंट सेठ व मुनमुन धमीचा समेत आठ लोगों को रंगे हाथ NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
जिनमेँ आर्यन खान,अरबाज़ व मुनमुन को कोर्ट में पेश कर NCB ने दो दिन की रिमांड मांगी जिस पर कोर्ट ने बचाव पक्ष के वकील सतीश मानशिन्दे की दलीलों को सुनकर आरोपियों की एक दिन की कस्टडी NCB को दी है।
मालूम हो कि पिछले काफ़ी दिनों से ड्रग्स व बॉलीवुड के सम्बन्धो को लेकर कोई न कोई मामला सामने आ रहा है, चाहे वह सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो,रिया चक्रवर्ती हो,दीपिका पादुकोण हो इससे समाज व बॉलीवुड में नकारात्मक असर पड़ रहा है।

वैसे NCB ने 5 अक्टूबर के लिए इनकी कस्टडी देने की मांग की थी। बता दें कि NCB ने रात में एक मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में छापा मारा था, जहां रेव पार्टी चल रही थी। NCB ने बताया कि मुंबई तट पर एक क्रूज पर एक कथित रेव पार्टी में छापेमारी के सिलसिले में आठ लोगों (आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा) से पूछताछ की जा रही है। इनमें से आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की मेडिकल जांच कराई गई।
NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने जब क्रूज में छापेमारी की थी, तब शाहरूख खान के बेटे आर्यन वहां मौजूद थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आर्यन खान का फोन जब्त कर लिया गया है। अधिकारी पता लगाना चाहते हैं कि क्या आर्यन केस में सीधे तौर पर शामिल हैं, यानी उन्होंने ड्रग्स खरीदा या इस्तेमाल किया है।
NCB ने इस 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें दिल्ली की तीन महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि NCB ने जब क्रूज पर छापेमारी की, तब इस पर करीब 600 हाईप्रोफाइल लोग सवार थे। सभी लोग पार्टी में शामिल होने के लिए जहाज में सवार हुए थे। पार्टी में शामिल होने के लिए टिकट की कीमत 80 हजार से लेकर दो लाख रुपये तक थी।
उधर सोशल मीडिया पर एक बार फ़िर बॉलीवुड को लेकर काफ़ी कुछ कहा जा रहा है।