★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या★
{चार निरीक्षक व एक उपनिरीक्षक का भी किया तबादला}
[अशोक कुमार सिंह को SSP ने भेजा प्रभारी निरीक्षक खंडासा के पद पर]
♂÷आचार संहिता खत्म होते ही
एस एस पी का चला हंटर,चार निरीक्षक और एक उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल और एक थाना प्रभारी निरीक्षक को कर्तव्यपालन में शिथिलता बरतने की शिकायत मिलने पर किया लाइन हाज़िर।
एस एस पी जोगेंद्र कुमार ने अयोध्या में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के क्रम में कठोर कदम उठाने से नही चूक रहे है जिसकी बानगी आज देखने को मिली।
एसएसपी पी जोगेन्द्र कुमार ने
थाना खंडासा मे तैनात निरीक्षक प्रहलाद सिंह को लाईन हाजिर कर दिया,इनकी काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी।
हैदरगंज में तैनात आलोक कुमार वर्मा को प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ बनाया गया,
निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ से प्रभारी निरीक्षक खंडासा बनाकर भेजा गया है, वहीं निरीक्षक प्रदुम्न सिंह को वाचक अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से क्राइम ब्रांच भेजा गया है। तथा उपनिरीक्षक अवनीश कुमार चौहान को एस एस आई थाना कैंट से एस ओ हैदरगंज बनाया गया है।