★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{नैतिक मूल्यों का हो रहा क्षरण सम्भालने की जिम्मेदारी शिक्षकों व शैक्षिक संस्थानों की=प्रिंसू}
[जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में वक्ताओं ने रखे विचार व शिक्षकों को किया गया सम्मानित]
♂÷गुरू और सड़क दोनों अपने स्थान पर रहकर दूसरे लोगों को मंजिल तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।
उक्त विचार भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कति में गुरू और शिष्य के बीच घनिष्ठ संबंधों की परम्परा रही है,हमारे ग्रंथों में गुरू के प्रति शिष्य की निष्ठा प्रदर्शित करने वाले हजारों उदाहरण भरे पडे है।
विधान परिषद सदस्य ब्रजेश कुमार सिंह प्रिंसू ने अपने संबोधन में कहा कि आज समाज में नैतिक मूल्यों का तेजी से क्षरण हो रहा है,इसे संभालने की जिम्मेदारी शिक्षकों और शैक्षणिक संस्थानों की है।
उन्होंने जौनपुर पत्रकार संघ की सराहना करते हुए कहाकि इस संगठन ने लाकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन एवं खाद्यान्न वितरित करके समाज एवं मानवता की सेवा की है। कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र से जुडे लोगों को स्मति चिन्ह, बुके एवं पुस्तक प्रदान करके सम्मानित किया गया,इनमें नेहरू बालोद्यान के संचालक डा सीडी सिंह, हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल के संचालक डा ओम प्रकाश सिंह, उमानाथ सिंह हायर सेकेंडी स्कूल के संचालक शिवेन्द्र सिंह, नीलदीप एकेडमी के संचालक प्रदीप कुमार सिंह तथा सेंट जांस स्कूल के प्रधानाचार्य फादर विक्टर सम्मिलित रहे,आगन्तुकों का अभिवादन जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम तथा संचालन डा मधुकर तिवारी ने किया।उक्त अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार लोलारख दूबे, रामदयाल द्विवेदी, राजेश मौर्य, महर्षि सेठ, विनोद विश्वकर्मा, बेहोश जौनपुरी, ऋषि सिंह, जेड हुसैन आदि उपस्थित रहे।
