★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{सिंचाई घोटाले के मुख्य आरोपी का बेटा और बॉलीवुड और ड्रग्स कनेक्शन क्या है क्या इसीलिए सरकार सुशांत मामले में कर रही थी लीपापोती कहा बीजेपी उत्तर भारतीय मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने}
♂÷फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मुद्दे को लेकर शुरू से ही महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी की उद्धव ठाकरे सरकार को घेरती रही बीजेपी ने आज फ़िर शिवसेना पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि उद्धव सरकार ड्रग्स माफ़िया व बॉलीवुड नेक्सस को संरक्षण दे रही थी और सुशांत केस की लीपापोती कर रही थी।
उत्तरभारतीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय पांडेय ने शिवसेना व उद्धव सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सिंचाई घोटाले का मुख्य आरोपी का बेटा और बॉलीबुड व ड्रग्स का कानेक्शन क्या है ? सुशांत सिंह के केस में जिस इम्तियाज खत्री का नाम सामने आ रहा है, वो सिचाई घोटाले का मुख्य आरोपी निसार खत्री का बेटा है, और खत्री परिवार के अकाउंट से 10-10 लाख रुपए के दो मनीट्रेल शिवसेना के अकाउंट में सामने आए है, क्या महाविकास अघाड़ी सरकार इसी वजह से ड्रग्स माफिया और बॉलीवुड के नेक्सस को संरक्षण दे रही थी, और सुशांत केस की लीपापोती कर रही थी, जांच एजेंसियो को इस बारे में भी जांच करनी चाहिए कि आखिर किस किस नेता और पार्टी के लोग इनके गॉड फादर हैं।
इसके पूर्व भी राज्यसभा सदस्य व पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने भी प्रेस कांफ्रेंस करके सरकार के साथ ही शिवसेना पर जोरदार हमला बोलते हुए यहाँ तक आरोप लगा डाला कि उद्धव सरकार में शिवसेना के एक कद्दावर मंत्री की भूमिका की भी जाँच होनी चाहिए तो नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल,पूर्व सांसद किरीट सोमैया समेत महाराष्ट्र भाजपा के दिग्गज नेता सुशांत मौत मामले पर शिवसेना व उद्धव सरकार पर हमलावर होने का कोई भी मौका नही छोड़ रही है।
