★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{काँग्रेस की CWC बैठक में अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कहा कि हमे इन गम्भीर झटकों पर संज्ञान लेने की है जरूरत}
[गाँधी ने दी जानकारी कि जून के अंत तक पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने का होगा शेड्यूल तैयार]
(सोनिया ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा मोदी सरकार कोरोना पर नियंत्रण करने में हुई नाकाम साबित)
♂÷काँग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की राजधानी दिल्ली में हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनियां गांधी ने हाल में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर चिंता जताई। काँग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, चुनाव के नतीजों को देखने के बाद साफ है कि पार्टी में बदलाव की जरूरत है।उन्होंने कहा, हमें इन गंभीर झटकों पर संज्ञान लेने की जरूरत है। सोनिया ने कहा चुनाव परिणाम को देखने के बाद मुझे लगता है कि अब हर पहलू पर गौर करने की जरूरत है।
सोनियां गांधी ने बैठक में कहा कि मोदी सरकार कोरोना पर नियंत्रण करने में नाकाम साबित हुई है, ऐसे नाजुक समय में उन्होंने एक बार फिर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग दोहराई।
कोरोना को अप्रत्याशित स्वास्थ्य संकट बताते हुए सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह लोगों की हर संभव मदद करने के लिए आगे आएं। सोनिया गांधी ने हाल के चुनावों में कांग्रेस की नाकामी की समीक्षा के लिए एक समिति बनाने की बात कही है। असम और केरल की हार और पश्चिम बंगाल में ज़ीरो सीट को अत्यंत निराशाजनक बताया। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए जून के अंत में चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने के लिए शेड्यूल तैयार किए जाने की जानकारी दी।
इस बैठक में सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह,पूर्व काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, काँग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम, आनंद शर्मा समेत CWC के बाकी सदस्य शामिल हुए।
