★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{केन्द्रीय भारी उद्योग व सार्वजनिक उद्धम मन्त्री अरविंद सावन्त रविवार को अपने लोकसभा क्षेत्र में आयोजित अभिनन्दन समारोह में किये शिरकत}

[केन्द्रीय मन्त्री ने कहा बाला साहेब के आशीर्वाद व पार्टी नेता उद्धव व आदित्य ठाकरे की मेहनत लोकप्रियता से शिवसेना-बीजेपी ने बनाई बहुमत की सरकार]
♂÷जनता के लिए मेरे दरवाजे चौबीसों घण्टे खुले है,किसी भी प्रकार की कमी हो या फिर मुझसे शिकायत ही क्यों न हो आप लोग बेझिझक मुझे अपना समझकर अपनी बातें मुझ तक पहुँचाये जिससे जनसमस्याओं का निदान तुरन्त किया जा सके।
उक्त निवेदन केन्द्रीय भारी उधोग व सार्वजनिक उद्धम मन्त्री अरविन्द सावन्त ने आज रविवार को परेल के काला चौकी स्थिती शिवसेना शाखा के कार्यालय में आये हुए लोगो से कही।

शिवसेना सांसद ने आगे कहा कि माननीय बाला साहब ठाकरे के आशीर्वाद व पार्टी प्रमुख नेता उद्धव व आदित्य ठाकरे के सफ़ल नेतृत्व में महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी ने विपक्षियों को परास्त कर ये सन्देश दिया है कि महाराष्ट्र की जागरूक जनता युति के साथ है।
शिवसेना नेता ने आगे कहा कि बीजेपी शिवसेना की युति ने चाहे वो महाराष्ट्र हो या फिर राष्ट्रीय स्तर की बात हो विकास के नए कीर्तिमान नित गढ़ रही है।

केन्द्रीय मन्त्री सावन्त ने दावा किया कि आने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना जनता के आशीर्वाद से फ़िर से भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगी।
केन्द्रीय मन्त्री अरविंद सावन्त का उनके लोकसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा रविवार को अनेक स्थानों पर पूर्व आयोजित स्वागत कार्यक्रमों में जोश-ओ-खरोश के साथ सम्मानित कर अभिनन्दन कर रहे है।
ज्ञात हो कि कभी एमटीएनएल इंजीनियर रहे अशोक सावन्त ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व मुम्बई अध्यक्ष मिलिन्द देवड़ा को लगभग एक लाख वोट से लगातार दूसरी बार चुनावी मैदान में पटक कर दिल्ली गए है।
इस बार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के कोटे से सांसद अरविंद सावन्त को केन्द्र की मोदी सरकार में कैबिनेट मन्त्री बनवाया है,इसके पहले अनन्त गीते इसी मन्त्रालय को संभाल चुके है।