★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{दोनो पक्षो ने कोतवाली में दी तहरीर पुलिस जुट गई तफ्तीश में}
♂÷जौनपुर जनपद के केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों में जमीनी विवाद को लेकर लाठी डंडे चले। जिसमें दोंनो पक्षों के एक दर्जन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने कोतवाली में अपनी अपनी तहरीर दी है।

नाऊपुर में सुक्खू प्रजापति और मिट्ठू के बीच जमीन बंटवारे को लेकर रंजिश है। किसी बात को लेकर शनिवार को दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक पक्ष से 50 वर्षीय सुक्खू समेत 35 वर्षीय उमाशंकर, 45 वर्षीया रीता और 21 वर्षीया मीनू तथा दूसरे पक्ष से 65वर्षीय मिट्ठू, 38 वर्षीय नंदलाल, 28 वर्षीय मनोज और 22 वर्षीय अरविन्द घायल हो गए।
दूसरी घटना कटहरी गांव में हुई। यहां भी ज़मीनी विवाद को लेकर जितेंद्र यादव और सुनील यादव आपस में भिड़ गए। जिसमें एक पक्ष के 26 वर्षीय जितेन्द्र, और दूसरे पक्ष के 50 वर्षीय राजेन्द्र, 21 वर्षीय सुनील और 28 वर्षीय सन्दीप घायल हो गए। दोनों ही मामले में दोनों पक्षों ने अपनी अपनी तहरीर दी है।