★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{आक्रोशित परिजनों ने केराकत जौनपुर मुख्य मार्ग कोतवाली चौराहे पर लगाया चक्का जाम}
[दोषियों पर कार्रवाई करने के आश्वासन पर माने परिजन]
♂÷केराकत कोतवाली क्षेत्र के भड़ेहरि गांव में जमीनी विवाद को लेकर युवक पर धारदार हथियार व लाठी-डंडों से वार होने पर मृत्यु हो गई। परिजनों का आरोप है के बिना किसी सूचना के पुलिस सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इससे नाराज परिजनों ने केराकत जौनपुर मार्ग के कोतवाली चौराहे पर चक्का जाम लगा दिया। आधे घंटे तक जाम लगा रहा जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। दोषियों पर कार्रवाई के आश्वासन पर चक्काजाम परिवारी जनों ने हटाया।जानकारी के अनुसार केराकत कोतवाली क्षेत्र के भडेहरी गांव के अच्छेलाल का जमीनी विवाद प्रशान्त उर्फ़ चिंटू,अभिषेक पिंटू,प्रदीप नरायन उर्फ जितेन्द्र, सन्तोष से कई दिनों से चल रहा था।जिसे लेकर शुक्रवार की सुबह 6 बजे दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडों से मारपीट हुआ। जिसमें राजु,राकेश व अच्छे लाल के 18 वर्षीय पुत्र विष्णु को विपक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों समेत धारदार हथियार से वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हमें थाने पर बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि पोस्टमार्टम के लिए जाते वक्त किसी परिवारीक जन का एक व्यक्ति साथ मे भेजना चाहिए, इससे नाराज होकर परिवारी जनों ने चक्का जाम लगा दिया जिसे दोषियों पर कार्रवाई करने की बात करते हुए पुलिस द्वारा हटाया गया। आए दिन हो रही हत्याओं वह बलात्कार से क्षेत्रवासियों में दहशत व आक्रोश व्याप्त है।
बता दें कि केराकत कोतवाली क्षेत्र में अपराध अपने चरम पर है। आए दिन हत्याओं व बलात्कार मानो आम हो गया हो किसी मामले का खुलासा ना होना पुलिस की कार्यकुशलता व क्षमता पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है।