★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{मुम्बई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया वैक्सिनेशन सेंटर का उद्धघाटन,सीएम ने मन्त्रीआदित्य ठाकरे सहित बीएमसी कोविड सेंटर अस्पताल में वैक्सिनेशन को देखा,ठाकरे ने कहा आज का दिन है क्रांतिकारी}
[मुख्यमंत्री ठाकरे ने BMC कमिश्नर इक़बाल सिंह चहल समेत अधिकारियों को दी बधाई व कोरोना योद्धाओं को दिया बिग सैल्यूट]
♂÷पूरे देश मे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर सभी राज्य सरकारें कोविड 19 कोरोना वैक्सीन के वैक्सिनेशन का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है।
इसी क्रम में आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कोरोना टीकाकरण अभियान का फीता काटकर शुभारम्भ किया,उनकी मौजूदगी में BMC के द्वारा बनवाये गए कोविड अस्पताल में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई।
इस मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने संदेश में कहा कि आज का दिन क्रांतिकारी दिन है,टीकाकरण क्रांतिकारी क़दम है अब किसी को चिंता करने की बात नही है,टीका लगवाने के बाद भी हमें लापरवाह नही होना है तब भी स्वास्थ्य मंत्रालय व सरकार के निर्देशों के अनुसार मास्क लगाना,हाथ धोना व दो गज की दूरी बनाकर चलनी है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानजनक सलाम करते हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर लोगों को सेवा की है।

ठाकरे ने बीएमसी कमिश्नर इक़बाल सिंह चहल को बधाई देते हुए आगे कहा कि डॉ वर्तमान, शशांक जोशी,राहुल पंडित,प्रदीप व्यास हमारे स्वास्थ्य व्यवस्था के मजबूत स्तम्भ हैं।आज कोरोना काल के वो बीते दिन याद आते हैं तो तनाव हो जाता था कि हमारे हाथ मे कुछ भी नही था,कैसे आगे बढ़ा जाए,दिन रात तनाव रहता था कि कैसे आगे बढ़ा जाये यही हाल दुनियां का था।
उन्होंने आगे कहा कि हमने 15 दिनों के अंदर इस कोविड19 अस्पताल का निर्माण किया चिकित्सा कार्य आरंभ किया,इसके बाद ही हमने मुम्बई और पूरे राज्य में कई स्थानों पर ऐसे केंद्र बनाए जिसने कोरोना की लड़ाई में बहुत अहम भूमिका निभा रही है।
सीएम ठाकरे ने कहा कि आज हमारे हाथ में वैक्सीन है, टीकाकरण शुरू हो चुका है कोरोना बीमारी को ख़त्म करना है,तब तक सभी दिशा निर्देशों का पालन प्रत्येक नागरिकों को जिम्मेदारी के साथ करना होगा,जैसे मास्क लगाना,हाथ धोना और 2 गज की दूरी बनाकर रहना,क्योंकि संकट अभी टला नही है।उन्होंने बार बार जोर दिया कि टीका भले ही आ गया लेकिन सबसे अच्छा टीका तो चेहरे पर लगा मास्क व लोगों से दूरी बनाकर रखना है।
मुख्यमंत्री ने टीकाकरण के दौरान सभी लोगों का उत्साहवर्धन किया।
उनके साथ इस मौके पर पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे,बीएमसी कमिश्नर इक़बाल सिंह चहल समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे।