★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{हिंदू एकता संगठन द्वारा केराकत नगर में निकाला गया कैंडिल मार्च}
♂÷केराकत में मासूम बच्ची ट्विंकल शर्मा को कैंडिल मार्च निकाल लोगो द्वारा श्रद्धाञ्जलि अर्पित किया गया।कैंडिल मार्च पुराने चौराहे से होकर उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने “ट्विंकल शर्मा के हत्यारों को फांसी दो” के नारे लगाए गए।वहां से होते हुए नए चौराहे पर कैंडिल जला कर ट्विंकल को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
संचालन शुधानशू सेठ(शुभ सेठ) ने किया,अध्यक्षता शुभम साहू ने किया जिसमें निशांत सेठ,चन्दन सेठ, सौरभ गुप्ता, शिवम गुप्ता, आनंद निषाद, अमन यादव, अनुराग कुमार, सौरव यादव, बाबा, सागर सोनकर, विशाल, सन्दीप, आदर्श गुप्ता, कमलेश विश्वकर्मा, अंकित जायसवाल, सत्यम, नमन, प्रिंस, हर्षित साहू, प्रतीक साहू, मोनू कुमार, आनन्द कनौजिया, आनन्द, पनकज मोदनवाल, शिवम विश्कर्मा, रितिक मोदनवाल व मीडिया प्रभारी चन्दनसेठ आदि मौजूद रहे।