★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{मेंहौड़े गाँव मे अवैध रूप से बनाई गयी तालाब व खलिहान की चारदीवारी को तहसीलदार ने गिरवाई}
♂÷केराकत तहसील क्षेत्र के मेहौड़े गांव में तालाब और खलिहान खाते की जमीन पर बनी चहारदीवारी को तहसील तालाब और खलिहान प्रशासन ने बुधवार को ढहा दिया।मेहौड़े गांव निवासी राधेश्याम ने तालाब और खलिहान की भूमि पर मिट्टी गिराकर और चहारदीवारी बनाकर कब्जा कर लिया था। कब्जा के चलते ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी।
गांव के कुछ लोगों ने आइजीआरएस पर शिकायत किया था। जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार संतोष कुमार, लेखपाल अभिषेक यादव व गौराबादशाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौरसिया ने बुधवार की शाम पहुंचकर जेसीबी से चहारदिवारी का निर्माण ध्वस्त करा दिया।