★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{आर्यन खान के साथ ही अरबाज सेठ को भी कोर्ट ने भेजा है 1 दिन की NCB की कस्टडी में}
♂÷बॉलीवुड और ड्रग्स का तार कोई नई बात नहीं है। पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे ड्रग्स मामलों में सामने आए हैं। अब नया नाम बॉ़लीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का आ रहा है। पॉपुलर स्टारकिड आर्यन खान समेत 8 लोगों को एनसीबी ने शनिवार की रात क्रूज़ पर हो रही रेव पार्टी में की गई छापेमारी के बाद हिरासत में लिया। एनसीबी की छापेमारी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एनसीबी की हिरासत में हैं। आर्यन खान के साथ कुछ और नाम सामने आए हैं। जिनमें से एक नाम अरबाज मर्चेंट का भी नाम है। अरबाज सेठ मर्चेंट का नाम पहले भी कई बाद सुर्खियों में आ चुका है। खबरों की माने तो आर्यन खान अरबाज मर्चेंट के साथ ही रेव पार्टी में पहुंचे थे।
अरबाज सेठ मर्चेंट शाहरुख खान के बट आर्यन और सुहाना खान के करीबी दोस्त है। अरबाज को कई बार स्टारकिड्स के साथ स्पॉट किया गया है। इंस्टाग्राम पर अरबाज ने अपने अकाउंट को प्राइवेट रखा है, जिसे करीब 30 हजार लोग फॉलो करते हैं। अरबाज को फॉलो करने वाले लोगों में आर्यन खान, सुहाना खान, शनाया कपूर, अलाया फर्नीचरवाला, अनन्या पांडे जैसे स्टारकिड्स शामिल हैं। अरबाज का नाम उस वक्त खूब सूर्खियों में आया था, जब उसके और पूजा बेदी की अलाया फर्नीचरवाला के बीच डेटिंग की खबरें आई। सोशल मीडिया दोनों की कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिसके बाद खबरें आने लगी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
अरबाज सेठ मर्चेंट एक्टिंग में किस्मत आजमा रहा है। इंस्टाग्राम पर क्टिव रहने वाले अरबाज की दोस्ती बड़े -बड़े स्टारकिड्स के साथ है। इंस्टाग्राम की उसकी कई तस्वीरें अनन्या पांडे, आर्यन खान, आलिया, सुहाना खान जैसे स्टारकिड्स के साथ है। जानकारी के मुताबिक आर्यन को अरबाज की रेव पार्टी में लेकर गया था। नसीबी को अरबाज के पास से ड्रग्स मिले हैं। खबरों के मुताबिक मुंबई से गोवा जा रही क्रूज़ पर रेव पार्टी चल रही थी। एनसीबी ने इस पर छापेमारी की, जिसमें महिलाओं के पर्स के हैंडल, पैंट की सिलाई, अंडरवियर के सिलाई , शर्ट्स के कॉलर्स जैसी जगहों पर से ड्रग्स मिले हैं।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो ने हिरासत में लिया है। दरअसल शनिवार की देर रात मुंबई में एक क्रूज पर जब एनसीबी की टीम ने छापेमारी की तो वहीं चल रही रेव पार्टी में आर्यन खान भी मौजूद थे, जिसके बाद एनसीबी ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। पुलिस ने आर्यन खान का मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिया है , उनके फोन और चैट की जांच की जा रही है। कहा जा रहा है कि एनसीबी को उनके व्हाट्सऐप चैट के कई ऐसी जानकारी मिली है कि आर्यन खान के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है।
