★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{अल्पसंख्यक समुदाय के दो आरोपियों ने बाप के तगादे से क्रोधित हो अबोध बच्ची का अपहरण कर रेप के बाद गला घोंट कर दी नृशंस हत्या}
[दोनो आरोपियों के ऊपर हत्या,पास्को एक्ट लगाने के बाद अब लगाएंगी रासुका,गिरफ्त में ले भेजा जेल]
(एक इन्स्पेक्टर, एक सिपाही समेत तीन दरोगाओं को लापरवाही बरतने के मामले में कर दिया गया है निलम्बित)
{एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में टप्पल नृशंस हत्याकांड की जाँच के लिए बनाई गई है SIT तो SOG व एक्सपर्ट टीम भी करेगी छानबीन=ADG आनन्द कुमार}
♂÷अलीगढ़ के टप्पल में ढाई साल की मासूम बच्ची की रेप के बाद नृशंस हत्या के मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने बताया है कि एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है साथ ही फॉरेंसिक टीम, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और एक एक्सपर्ट की टीम भी जांच टीम का हिस्सा होगी जो फास्ट ट्रैक कोर्ट के बेस पर जांच करेगी।
पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,पुलिस आरोपियों पर रासुका लगाने की तैयारी कर रही है। आरोपियों पर पोक्सो एक्ट भी लगाया जाएगा।
घटना के बाबत बताया जाता है कि अलीगढ़ जिले के टप्पल में अपने घर के बाहर खेल रही ढाई साल की बच्ची 30 मई को लापता हो गई थीऔर उसके तीन दिन बाद 2 जून को बच्ची का क्षत-विक्षत शव कूडेदान में बरामद हुआ था। बच्ची का शव मिलने के बाद आशंका जताई गई थी कि रेप के बाद उसकी हत्या हुई है।
पुलिस ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों का मृत बच्ची के पिता से रुपये के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद बच्ची को अगवा कर लिया और गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने जानकारी दी कि ये मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा।
वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक इंस्पेक्टर, एक सिपाही और तीन दरोगा को निलंबित कर दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम ज़ाहिद व असलम बताए गए है।
इस नृशंस रेप व हत्याकांड से पूरे देश मे आरोपियों के प्रति घृणा व क्रोध फैल गयी है लोग सोशल मीडिया पर ट्विंकल नाम से बच्ची की फ़ोटो लगाकर हत्यारोपियों को फाँसी देने की माँग उठा रहे है।