★मुलायम सोनी★
★खुटहन(जौनपुर)★
{बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 4 हजार नगद तथा एक चाकू किया बरामद,भेजा चालान}

♂÷खुटहन स्थानीय क्षेत्र के दौलतपुर गॉव में बीते 9 जुलाई की रात में दवा सप्लायर से 19 हजार की लूट का खुलासा पुलिस ने मंगलवार को कर दिया। पुलिस ने लूट में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके कब्जे से चार रुपया नगद तथा एक अदद चाकू बरामद किया है। आवश्यक लिखापढ़ी के बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों का चालान कर समक्ष न्यायालय पेश कर दिया।
थानाध्यक्ष दुर्गेश्वर मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नौ जुलाई की रात दौलत पुर गॉव में दवा सप्लायर से लूट के मामले में पीडित अर्से आलम निवासी ग्राम रंनु खां का पुरा थाना जलालपुर, अम्बेडकरनगर की तहरीर पर
दर्ज लूट के मुकदमे के आधार पर पुलिस तफ्तीश में आरोपित दो बदमाशों अरमान कसाई पुत्र भोनी(25वर्ष) निवासी ग्राम भरेठी, थाना सरायख्वाजा, जौनपुर तथा सुनील कुमार राजभर पुत्र जयराम राजभर(23वर्ष) निवासी कुसहा, थाना फूलपुर, जनपद आज़मगढ़ को सटीक मुखबिर की सूचना पर बनुआ डीह बैंक के पास से चार हजार नगदी सहित एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में इन बदमाशों ने पैसे के लालच में लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी अगम दास, हेड कांस्टेबल शशीकांत यादव, धनाई प्रसाद भारद्वाज, छट्ठू प्रसाद यादव, अभय राज, दीपक कुमार, अजय जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।