★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप पुलिस अधीक्षक समेत मौके पर पहुँचे अधिकारी}
[बनारस की फाइनेंशियल कम्पनी के एजेंट की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज]
♂÷चन्दवक थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बैंक एजेंट से असलहे के दमपर एक लाख की छिनैती की घटना से सनसनी फैल गयी तो वही इसकी जानकारी होते ही घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक समेत तमाम अफ़सरान पहुँच कर मामले की जानकारी ले बदमाशो को पकड़ने के लिए सक्रिय हो उठे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बनारस की भारत फाइनेंशियल इनक्लूजन कम्पनी का चोलापुर में शाखा है।इस कम्पनी के विभिन्न गांवों के सदस्यों से पैसे का कलेक्शन करने वाला बनारस के जंसा थाना क्षेत्र का अरविन्द कुमार पटेल कलेक्शन एजेंट है। आज वह कलेक्शन के लिए निकला हुआ था कि मोटरसाइकिल सवार तीन सशस्त्र बदमाशों ने दोपहर में चन्दवक थाना क्षेत्र के चक्रतीर्थ धाम के पास कट्टा सटाकर एक लाख रुपये लूट बेहड़ा गांव की ओर भाग गए। दिन दहाड़े हुई इस घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।
पीड़ित की सूचना पर मौके पर चन्दवक पुलिस के साथ साथ पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा, एसपी सिटी डॉ आनंद पांडेय ने पहुंचकर छानबीन की लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चला। भुक्तभोगी की तहरीर पर चन्दवक पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अरविन्द ने तहरीर में बताया कि सोमवार को स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से अकेले पैसे का कलेक्शन करने निकला था। भैसा, उमरवार, और गोबरा गांव से कलेक्शन कर वह चक्रतीर्थ धाम के रास्ते बेहड़ा गांव जा रहा था।
चक्रतीर्थ धाम के थोड़ा सा आगे एक मोटरसाइकिल के साथ तीन बदमाश मुंह बांधे पहले से खड़े थे। अरविन्द के पहुंचते ही बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसका बैग छीनने लगे जब उसने विरोध किया तो एक ने कट्टा सटाकर धक्का दे दिया। जिससे उसके हाथ से बैग छूट गया और वह किनारे गड्ढे में जा गिरा और मौका देखकर बदमाशो ने बैग ले बेहड़ा गांव की ओर भाग गए।
अरविन्द के मुताबिक बैग में करीब एक लाख रुपये नकद तथा एक टैबलेट और रजिस्टर था। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।