★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{परिजन मारपीट कर छुड़ा ले गए युवक को,पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों का 151 में किया चालान}
[ग्राम प्रधान ने कहा मामला खेत मे पानी ले जाने को लेकर था]
♂÷यूपी के जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र में दुष्कर्म की नीयत से बीती रात एक लड़की के घर में घुसे युवक को उसके परिजनों ने पकड़ लिया और रात भर कमरे में बंद रखा।
सुबह होने पर जब लड़के के बंधक होने की खबर उसके घर वालों को हुई तो ग्राम प्रधान प्रमोद को लेकर लड़की के घर पहुंच गए और मारपीट कर बंधक बने युवक को छुड़ा ले गए। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सिझवारा गांव का है।
मारपीट में लड़की पक्ष से अरविंद कुमार और चन्दन कुमार घायल हो गए व घायलों ने कोतवाली में बेचूराम और भानूराम के खिलाफ लिखत तहरीर दी तो पुलिस ने चारो को आईपीसी की धारा 151 के तहत चालान भेज दिया। उधर ग्रामप्रधान प्रमोद कुमार ने बताया कि झगड़ा खेत में पानी ले जाने को लेकर था।
