★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल}
[दूल्हा को गोली मारने वाला निकला दूल्हन का प्रेमी]
♂÷जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र में एक दूल्हे को गोली मारने वाला एक युवक उस समय केराकत पुलिस के हत्थे चढ़ गया जब वह सोमवार की रात साढ़े नौ बजे खड़हर डगरे के पास कहीं भागने हेतु किसी वाहन का इन्तजार कर रहा था।
मालूम हो कि 23 मई को देर, शाम आजमगढ़ जनपद के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पतिला निवासी राजा राम यादव का पुत्र राहुल यादव केराकत के सुरहुरपुर निवासी मोहन यादव की पुत्री के साथ शादी रचाने एक कार से आ रहा आ था कि केराकत औरी डगरे के पास जाम के चलते दूल्हे की कार खड़ी हो गयी। इतने में दूल्हे की कार के पास एक अज्ञात युवक ने आकर दूल्हे राहुल यादव पर निशाना साधते किसी असलहे से दो फायर कर दिया। जिसके चलते एक गोली दूल्हे के हाथ में तथा दूसरी गोली उसके पीठ में लगी। जिसको उपचार हेतु वाराणसी में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने दूल्हे के पिता राजा यादव की तहरीर पर एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन करना प्रारम्भ कर दिया।क्षेत्राधिकारी रामभुवन यादव ने बताया कि सोमवार की रात साढ़े नौ बजे मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त अपने एस आई कमलेश व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ खड़हर डगरे के पास के साथ घेराबंदी करके विनोद यादव उर्फ क्रिया निवासी सुरहुरपुर को धरदबोच कर गिरफ्तार कर लिया। उसके पास पुलिस ने एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस व एक खोखा भी बरामद उसे हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ पर गिरफ्तार विनोद यादव ने बताया कि मैं मोहन यादव की लड़की से प्रेम करना चाहता था। किन्तु उसकी शादी जब उसके पिता ने दूसरे से शादी तय कर दिए तो मैने यह मन में ठान लिया कि किसी कीमत पर यह शादी होने नहीं दूंगा । इसी को लेकर मैने दूल्हे को गोली मैने मार दिया।