★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या★
{गोसाईगंज के रेलवे क्रॉसिंग के ठेके पर असलहे के दम पर बदमाशों ने की लूट}

♂÷ जिले में बदमाशों के हौसले दिनोदिन परवान चढ़ते चले जा रहे है वी जब चाह रहे है वारदात को अंजाम दे दे रहे है जिससे जनता में अपराधियों के दहशत बढ़ते जा रहे है।
शराब व्यवसायी राकेश जायसवाल के गोसाईगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थिती देसी शराब के ठेके पर तीन बदमाशों ने असलहे के दम पर 34 हज़ार रुपये नगद व 11 पेटी देसी शराब लूटकर आराम से चलते बने।
लूट के बाद सेल्समैन की तहरीर पर गोसाईगंज पुलिस ने तीन नामज़द लुटेरों के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की तफ़्तीश में लग गयी है।