★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बहुत प्रतिभाशाली युवा है जरूरत है उन्हें आगे लाने की,राज्य सरकार करेगी मदद कहा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने}
[मुख्यमंत्री आज कौशल विकास, रोजगार और उधमिता विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभागीय मन्त्री व अधिकारियों को दिए निर्देश]
♂÷राज्य सरकार राज्य में युवाओं की नई अवधारणाओं के आधार पर स्टार्टअप के लिए पेटेण्ट प्राप्त करने के लिए 10 लाख तक कि धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में देगी इसके अलावा गुणवत्ता परीक्षण और प्रमाणन के लिए स्टार्टअप के लिए भी दो लाख तक कि आर्थिक मदद दी जाएगी।
उक्त घोषणा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज कौशल विकास, रोजगार और उधमिता विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए की।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि महाराष्ट्र राज्य नवाचार सोसायटी द्वारा सम्पत्ति समर्थन और गुणवत्ता परीक्षण योजनाएं लागू की जाएगी।उन्होंने कहा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत प्रतिभा है और कौशल विभाग को इन प्रतिभाशाली हीरों को देखने का काम करना चाहिए।
सीएम ठाकरे ने उन युवाओं से अपील की जो दुनियां में कुछ नया करना चाहते हैं, उन्हें संसाधन, धन और मार्गदर्शन देकर सरकार उनको आगे लाना चाहती है।
इस मौके पर कई मंत्रियों समेत विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।