★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री व एनसीपी नेता नवाब मलिक की टिप्पणी को लेकर बीजेपी उत्तर भारतीय मोर्चा अध्यक्ष ने उन पर बोला हमला}
[पांडे ने कहा कि 2000 करोड़ वसूली करने वाले महावसूली अघाड़ी सरकार के मन्त्री नवाब मलिक ने पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों पर आज केंद्र पर की है अभद्र टिप्पणी]
♂÷2000 करोड़ वसूली करनेवाले महावसूली आघाड़ी सरकार के मंत्री नवाब मलिक जी ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर के आज केंद्र सरकार पर अभद्र टिप्पणी की है। उक्त सियासी निशाना साधते हुए बीजेपी के उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय पांडे ने आगे कहा कि नवाब मलिक जी मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं की पेट्रोल और डीजल की कीमतों में से 40% टैक्स केंद्र सरकार वसूलती है और 20% टैक्स राज्य सरकार वसूलती है। महाराष्ट्र सरकारने अप्रैल और जून 2020 में VAT के रूप में 3 रुपए का टैक्स पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर लगाया था और जो 40% टैक्स केंद्र सरकार वसूलती है उसका 40% राज्य सरकारों को वापस दे देती है। पांडे ने आगे कहा कि अगर कुल मिलाकर देखा जाए तो लगभग 39 रुपए राज्य सरकार को वापस मिलते है। अगर आपको बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों की इतनी चिंता है तो यह 39 रुपयों में से महाराष्ट्र की जनता को सहूलियत देकर के इसमें से कुछ कीमत कम कर दिए जाए। परंतु अगर आप ऐसा करेंगे तो आपकी वसूली का यह टार्गेट पूरा नहीं हो पाएगा।
उन्होंने कहा महाराष्ट्र की और इस देश की जनता यह भली भाँति जानती है के पाकीटमार सरकार कौन है और आपकी स्मरण शक्ति की भी मैं दाद देता हूं। अब कल ही केंद्र सरकार ने 861 करोड़ रुपए राज्य सरकार को वापस दिए है। यह भी आप भूल चुके है।