★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
(आतंकी हमले का अलर्ट जारी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क,पुलिस ले रही आने जाने वालों की सघन तलाशी और होटलों धर्मशालाओं पर है कड़ी नजऱ)

{14 को डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा,15 को केशव प्रसाद मौर्या व 16 को पहुँचेगे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या}
[मुलायम सरकार में 5 जून 2005 को रामजन्मभूमि विवादित परिसर में हुए फिदायीन हमले में मारे गए 5 आतंकियो व साजिशकर्ताओं के मामले की 18 जून को हाईकोर्ट सुनाएगा फ़ैसला]
♂÷उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में आतंकी हमले का इनपुट मिलने से सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए है, इसे लेकर अयोध्या में हाई अलर्ट है। इंटेलिजेंस एजेंसियों को सूचना मिली है कि नेपाल के रास्ते भारत में घुसे आतंकी धर्मनगरी अयोध्या को निशाना बना सकते हैं। यहां आने-जाने वाले लोगों की सघन तलाशी ली जा रही है,पुलिस ने होटलों और धर्मशालाओं पर विशेष नजर है।

दरअसल अयोध्या आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं को 18 जून को इलाहाबाद कोर्ट में सजा सुनाया जाना है, कोर्ट के फैसले को लेकर भी रामनगरी अयोध्या में हाई अलर्ट है।
स्मरण हो कि मुलायम सिंह यादव सरकार के दौरान 5 जून 2005 को रामजन्मभूमि विवादित परिसर मे फिदायीन हमला हुआ था। लश्कर-ए-तैयबा के इस हमले को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने 5 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था। इस हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने देश भर में प्रदर्शन किए थे। हमले से तार जुड़ने के कारण चार कश्मीरी लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
लगातार तीन दिनों अयोध्या में वीआईपी कार्यक्रम होने हैं।14 जून को राज्य के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा, 15 जून को डिप्टी सीएम केशव मौर्या और 16 जून शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी अयोध्या में होंगे।