★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{किसानों के झुण्ड ने शूटिंग स्थल पर पहुँचकर फ़िल्म लव हॉस्टल की रोकी शूटिंग,कहा किसानों के पक्ष में कभी एक्टर के परिवार ने नहीं बोला,मौके पर नही थे अभिनेता बॉबी देओल}
[पुलिस इंस्पेक्टर हरमनप्रीत सिंह ने बताया पटियाला जिले के देवीगढ़ के पास मेहोंन गाँव मे शूटिंग की हो रही थी तैयारी तभी किसानों के झुण्ड ने पहुँचकर रोकी शूटिंग।इसके पहले भी पँजाब में जान्हवी कपूर की फ़िल्म की भी रोकी गयी थी शूटिंग]
♂÷किसानों ने शनिवार को बॉबी देओल की फिल्म लव हॉस्टल की शूटिंग रोक दी है। पुलिस ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग पटियाला में चल रही थी, जिस पर कुछ किसानों ने पहुंचकर रोक लगा दी है। देशभर के किसान पिछले कुछ समय से कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। इससे पहले किसानों ने जाह्नवी कपूर की फिल्म गुड लक जेरी थ्राइस के शूट को रोक दिया था।
जुलकन पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर हरमनप्रीत सिंह ने बताया कि पटियाला जिले के देवीगढ़ के पास मेहोन गांव में शूटिंग की तैयारी हो रही थी तभी वहां पर 150 से 200 किसान पहुंच गए और शूटिंग को रोक दिया। प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि वे शूटिंग की अनुमति नहीं देंगे क्योंकि किसानों के पक्ष में एक्टर के परिवार की तरफ से कभी कोई बात नहीं बोली गई। हालांकि, पुलिस ने बताया कि जिस समय शूटिंग रोकी गई उस दौरान बॉबी देओल मौजूद नहीं थे।
बॉबी देओल लव हॉस्टल एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। इसमें विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इससे पहले आंदोलनकारी किसानों ने फिल्म गुड लक जेरी थ्राइस की शूटिंग रोक दी थी, जिसमें जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं। इस फिल्म की शूटिंग पटियाला और फिर बाद में फतेहगढ़ साहिब जिले में रोक गई थी।
बताते चलें कि हजारों की संख्या में किसान पिछले कुछ महीने से दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि केंद्र सरकार ने जो कृषि कानून बनाए हैं उन्हें वापस लिया जाए। इससे पहले किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी, जिसमें किसानों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई थी।
आज किसान संगठनों के आह्वान पर उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड व दिल्ली को छोड़कर देशभर में चक्काजाम करने का एलान किया था जिसमें देखा गया कि पँजाब,हरियाणा व राजस्थान में ही इसका असर दिखा बाकी देश मे बेअसर साबित हुआ चक्काजाम।सामान्य दिनों की तरह ही लोग दिनचर्या निपटाते देखें गए।
