★श्रीकांत श्रीवास्तव★
★जौनपुर★
{घर छोड़कर इधर उधर भटकने को हैं मजबूर,पुलिस पड़ी है शिथिल}
[इलाकाई पुलिस से लेकर पुलिस अधीक्षक तक नही कर पा रहे कोई कठोर कार्रवाई आरोपियों के विरुद्ध]
♂÷यूपी के जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हौज देवचंदपुर गांव की एक महिला को बीते छह मई को मामूली विवाद में पटीदारों ने मारपीटकर अधमरा कर दिया था उसे नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इस मामले में पुलिस ने कोई कठोर कार्रवाई नहीं की है जिसके चलते पूरा परिवार दहशतजदा हो घर छोड़कर इधर उधर भटकने को मजबूर हैं।
बताते हैं कि उक्त गांव निवासी गीता देवी को छह मई को पटीदारों ने उसके सिर में मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे वह कोमा में चली गयी है। सूचना पर पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली है। आरोपी ललिता देवी, रंजना, वंदना, सूरज हैं जो उसके खास पटीदार हैं व इन्हीं लोगों ने गीता देवी को मारकर अधमरा कर दिया है।
घटना से उसके परिजन दहशत में हैं और इस मामले में जौनपुर पुलिस अधीक्षक को भी कई बार सूचना दी गयी लेकिन उनके द्वारा भी कोई ठोस कार्रवाई अब तक नही की गयीं है।
घायल के परिजन घर नहीं जा रहे है और दहशत के चलते इधर उधर भटक रहे हैं। यदि समय रहते पुलिस ने कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।
