लेखक~मुकेश शर्मा/अशोक शर्मा(अहमदाबाद)
{गांधी और पटेल को गुजरात से गायब करने की कोशिश?}
[एयरपोर्ट के नाम का भी विरोध कर चुके हैं मोदी और आंनदी वेन पटेल]
(बीजेपी सांसद डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने भी कहा कि मोदी को अपना नाम इस स्टेडियम से वापस लेना चाहिए)
♂÷दुनियां के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया।
आश्चर्य तो तब हुआ जब मंच से इस बात की घोषणा हुई कि अब इस स्टेडियम को सरदार पटेल के स्थान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से जाना जायेगा।इस शब्द को सुनते ही स्टेडियम में मौजूद आम और खास लोगोंमें सन्नाटा पसर गया क्योंकि इस बात की अपेक्षा किसी को नहीं थी कि पटेल का नाम हटाकर मोदी के नाम से स्टेडियम जाना जाएगा।
खैर मोदी और पटेल का विरोध कोई नया नहीं है इससे पहले एयरपोर्ट के नामकरण का विरोध भी मोदी और आंनदी वेन पटेल कर चुके हैं। उस समय भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा जब इस स्टेडियम के उद्घाटन के लिये आये तो उनको काले झंडे दिखाये गये थे।
अब चूंकि नरेन्द्र मोदी सत्ता में हैं तो भाजपा मोदी को गांधी और पटेल से बड़ा बनाना चाहती है और शायद इसकी शुरुआत हो चुकी है?
राज्य के अहमदाबाद में दुनियां का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हुआ है जिसको अभी तक सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से जाना जता था।लेकिन उद्घाटन से ठीक पहले इसका नाम बदल दिया गया।
इस स्टेडियम का नाम अभी तक सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम था, लेकिन जैसे ही राष्ट्रपति कोविंद ने रोमेट का बटन दबाकर डिजिटली इस स्टेडियम का उद्घाटन हुआ तो सभी हैरान रह गए, क्योंकि इस स्टेडियम का नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है।
अभी तक सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से जाने-जाने वाले इस स्टेडियम का नाम उद्घाटन से ठीक पहले बदल दिया गया है। अब दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। दरअसल, सरदार पटेल के नाम पर अहमदाबाद के मोटेरा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव होगा। इसी के तहत नरेंद्र मोदी स्टेडियम है इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख 10 हजार है। इतनी दर्शक क्षमता दुनिया के किसी भी क्रिकेट स्टेडियम की नहीं है। स्टेडियम में दुनिया के किसी भी क्रिकेट स्टेडियम से ज्यादा दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है
इस क्रिकेट स्टेडियम में 4 ड्रेसिंग रूम हैं। इतने ड्रेसिंग रूम किसी भी स्टेडियम में नहीं हैं, स्टेडियम के परिसर में विशाल जिम है। इतना बड़ा जिम किसी भी क्रिकेट स्टेडियम में नहीं है ,स्टेडियम के परिसर में ओलंपिक साइज का स्विमिंग पूल है, जो किसी भी क्रिकेट स्टेडियम में नहीं है।
800 करोड़ रुपये में दोबारा बनकर तैयार हुआ है मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम, 76 कॉर्पोरेट बॉक्स स्टेडियम में है, जिसमें 25-25 लोगों के बैठने की क्षमता है,3 हजार कार और 10 हजार दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा है, इंडोर पिच, क्रिकेट एकेडमी, फुटबॉल और हॉकी ग्राउंड भी इसी परिसर में हैं
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, खेल मंत्री किरण रिजिजू, गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के सचिव जय शाह भी मौजूद थे।

आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि इस स्टेडियम की नींव खुद नरेंद्र मोदी ने रखी थी। उस दौरान नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। हालांकि, अब वे देश के प्रधानमंत्री हैं और वे इस स्टेडियम में आ भी चुके हैं। पीएम मोदी पिछले साल फरवरी में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यक्रम में पहुंचे थे। उस दौरान स्टेडियम का उद्घाटन होना था, लेकिन ये स्टेडियम उस समय तक पूरा नहीं बना था। ऐसे में उद्घाटन कार्यक्रम को टाल दिया गया था। बहरहाल अब स्टेडियम नाम बदलना पूरे गुजरात में चर्चा का विषय बना हुआ है आम आदमी का कहना है कि नगर निगम चुनाव से पहले अगर इस बात की चर्चा भी होजाती तो परिणाम कुछ और होते?
उधर इस मुद्दे पर बीजेपी को उनके ही सांसद डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने भी असहज कर दिया है।
शुक्रवार को उन्होंने बयान दिया कि प्रधानमंत्री को अपना नाम नही रखना चाहिए,उनको यह कहकर बचना चाहिए कि उनको नही मालूम था कि उनके नाम पर स्टेडियम होने जा रहा है।