★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{भाजपा महामंत्री ने कहा यूपी समेत तमाम राज्य सरकारें पत्रकारों के परिजनों को दे रही हैं तत्काल आर्थिक सहायता,स्वास्थ्य मंत्री को याद दिलायी उनकी घोषणा}
[टीवी 9 के मराठी चैनल के युवा पत्रकार पांडुरंग रायकर की कोरोना के चपेट में आने से हो गयी है मौत]
♂÷कोरोना बीमारी की चपेट में आकर प्राण गवांने वाले टीवी 9 के मराठी चैनल के पत्रकार पांडुरंग रायकर के दुःखद निधन पर मुंबई भाजपा के महामंत्री अमरजीत मिश्र ने अपनी श्रद्धांजलि दी और उद्धव सरकार से मांग की है कि दिवंगत पत्रकार पांडुरंग रायकर के परिवार को तत्काल 50 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता राशि दी जानी चाहिए।
बीजेपी नेता ने कहा है कि राज्य सरकार की अदूरदर्शीता व अकर्मण्यता के चलते कोरोना महामारी पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है।
मरीजों को सही समय पर आज भी इलाज नहीं मिल पा रहा है। जनसामान्य इससे डरा हुआ तो है ही,पर अपने दायित्वों का निर्वहन करने को तत्पर पत्रकार बन्धुओ को इसका जमकर खमियाजा भुगतना पड़ रहा है। मिश्र ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे को बुलढाणा में 4 जून को उनके द्वारा की गई घोषणा की याद दिलाई है कि राज्य सरकार ने परिस्थितियों को देखने के बाद निर्णय लिया है कि कोरोना की चपेट मे आ कर जिन पत्रकारो की मृत्यु होगी उन्हें 50 लाख रुपए के बीमा कवच के अंतर्गत शामिल किया जायेगा। महामंत्री अमरजीत मिश्र ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में कहा है कि उत्तरप्रदेश समेत अन्य राज्य सरकारें कोविड बिमारी से दिवंगत होने वाले पत्रकारों को तत्काल आर्थिक सहायता कर रही है।अब जबकि स्वयं स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी है तो दिवंगत पत्रकार पांडुरंग रायकर के परिवार को अविलंब पचास लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाये।
