★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{प्रयागराज कुम्भस्नान के भव्य आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए गुरुवार को दिल्ली में मिला टूरिज्म एक्सीलेंस अवॉर्ड एंड कल्चरल शो 2019}
[जितेन्द्र कुमार ने कहा प्रत्येक लोगों के योगदान ने दिलाया अवॉर्ड]

♂÷फ़िक़्क़ी द्वारा उत्तर प्रदेश के पर्यंटन सचिव जितेंद्र कुमार को गुरुवार को दिल्ली में टूरिज़म एक्सीलेंस अवॉर्ड एंड कल्चरल शो 2019 से विभूषित किया गया है।
कुछ माह पूर्व यूपी में बेहद व्यस्थित व भव्यतापूर्ण ढ़ंग से कुम्भ स्नान 2019 का आयोजन किया गया था,जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा देश-दुनियाभर ने की थी और उसमें करोड़ो श्रद्धालुओं ने देश-विदेश से आकर कुम्भस्नान किया था।
जिसे गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड ने दुनिया का सबसे बड़ा मानव आयोजन वाला धार्मिक पर्व घोषित कर राज्य सरकार को प्रमाणपत्र दिया था।
इस पौराणिक महत्व वाले धार्मिक आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान व भूमिका वरिष्ठ आईएएस व पर्यटन सचिव जितेन्द्र कुमार ने भी निभाई थी।
जिनकी प्रशंसा सरकार से लेकर आमजन तक ने की थी।
पर्यटन सचिव जितेंद्र कुमार को शुक्रवार को दिल्ली में फ़िक़्क़ी ने टूरिज़म एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019 देकर सम्मानित किया।
इस उपाधि से विभूषित पर्यटन सचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि ये अवॉर्ड मुझे सभी के साथ मनोयोग से कार्य करने के परिणाम स्वरूप प्राप्त हुआ है मैं सभी लोगों का आभार प्रकट करता हूँ क्योंकि इसमें प्रत्येक लोगो का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
विदित हो कि प्रयागराज कुम्भस्नान पर्व के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने कुम्भस्नान किया था तो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ कुम्भस्नान कर प्रयागराज में ही कैबिनेट की बैठक भी की थी।
कुम्भस्नान के भव्यपूर्ण आयोजन से सरकार को हजारों करोड़ की आय भी हुई थी।