★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 9.40 तक 5 जिलों की 44 सीटों पर 15.80% मतदान हो चुके हैं}
[चुनावी युद्ध में प्रमुख लड़ाके के तौर पर प्रमुख रूप से सत्ताधारी तृणमूल काँग्रेस व कुर्सी अपने पाले में करने के लिए बीजेपी ही दिख रही मैदान में]
(कमज़ोर लड़ाई लड़ रही कम्युनिस्ट व काँग्रेस गठबन्धन,सोनिया,राहुल व प्रियंका गाँधी ने अभी तक नही की है एक भी रैली व रोड शो)
♂÷पश्चिम बंगाल के चुनावी युद्ध में भाग ले रही सत्ताधारी तृणमूल काँग्रेस से सरकार की कुर्सी मतदाताओं के जरिये अपने पाले में करने के लिए बीजेपी व कम्युनिस्ट काँग्रेस गठबंधन दिन रात एक किये हुए हैं।इसमें भी तृणमूल काँग्रेस व बीजेपी ही प्रमुख लड़ाके के तौर पर नज़र आ रहे हैं क्योंकि आज चौथे चरण के मतदान हो रहें हैं और आज तक काँग्रेस के बड़े नाम एक भी जनसंपर्क, जनसभा तक नही किये।
काँग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गाँधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी व महासचिव प्रियंका गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अभी तक चुनावी प्रचार में नही उतरे हैं।
जबकि बीजेपी से प्रधानमंत्री मोदी,गृहमंत्री शाह व अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम स्टार प्रचारक सारी ताक़त झोंक रखे हैं तो ममता बनर्जी समेत उनकी भी पार्टी के दिग्गज नेता बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन भी तृणमूल काँग्रेस के समर्थन में प्रचार कर रही हैं।
उधर चुनाव आयोग ने बताया है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 9:40 बजे तक 15.85% मतदान हुए हैं।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की 44 सीटों पर वोटिंग जारी है। इस चरण में महिला मतदाता काफी अहम भूमिका में हैं, जो तकरीबन आधा दर्जन सीटों पर जय-पराजय का निर्णय करेंगी। यही कारण है कि बीजेपी से लेकर टीएमसी और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन महिला मतदाताओं को साधने में जुटे हैं।
इसी बीच चुनाव आयोग ने बताया है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 9:40 बजे तक 15.85% मतदान हुए हैं। चौथे चरण के तहत बंगाल के 5 जिलों में 44 सीटों पर वोटिंग जारी है। उत्तर बंगाल में कूचबिहार, अलीपुरद्वार, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली की 44 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है।
पश्चिम बंगाल के चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग चल रही है। इसमें मैक्लिगंज, माथाभांगा, कूच बिहार (उत्तर), कूच बिहार (दक्षिण), सीतलकुची, सीताई अप्रिल, दिनहाटा अप्रिल, नटबरी, तूफानगंज, कुमारग्राम, कालचीनी, अलीपुरद्वार, फलकटा, मदारीहाट, सोनारपुर दक्षिण, भांगर, कस्बा, जाधवपुर, सोनारपुर उत्तर टॉलीगंज, बेहाला पुरबा, बेहला पश्चिम, महेशताला, बज बज, मटियाबुर्ज, 169 बैली, हावड़ा उत्तर, हावड़ा मध्य, शिबपुर, हावड़ा दक्षिण, संकरील, पंचला, उलूबेरिया पुरबा, डोम्जुर, उत्तरपारा अप्रिल, श्रीरामपुर, चांपदानी, सिंगूर, चंदननगर, चुंचुरा, बालागढ़, पंडुआ, सप्तग्राम और चंदीताला सीट सम्मिलित हैं।
चुनावी परिणाम आगामी 2 मई को आएगा कि मतदाताओं ने किसके सिर ताज सजाया और किसे सिर के बल गिराया।