★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव व महाराष्ट्र प्रभारी सीटी रवि,विधायक व पूर्व मंत्री विधा ठाकुर,नगरसेवक दीपक ठाकुर समेत नेताओं ने परिजनों से मिलकर दी सांत्वना}
♂÷भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और महाराष्ट्र के पार्टी प्रभारी सी टी रवि ने मंगलवार को समाज सेवा के दौरान कोरोना के कारण मरने वाले पार्टी कार्यकर्ता रमेश भंडारी के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा हमेशा परिवार की मदद करेगी।
गोरेगांव, मुंबई के भाजपा कार्यकर्ता रमेश भंडारी ने कोविड महामारी के दौरान सेवा में भाग लिया था। उनकी मौत कोरोना के कारण हुई थी। सहायता के रूप में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2.5 लाख रुपया सी टी रवि ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात के दौरान दी। उन्होंने रमेश भंडारी की पत्नी अपर्णा और बेटे सिद्धार्थ से बात की और उन्हें पार्टी के तरफ़ से सभी प्रकार की मदद का आश्वासन दिया।
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश ठाकुर, विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री विद्या ठाकुर, भाजपा उत्तर पश्चिम मुंबई जिलाध्यक्ष संतोष मेधेकर, पार्षद दीपक ठाकुर, संदीप पटेल और गोरेगांव भाजपा अध्यक्ष विजय गायकवाड़ मौजूद थे।
