★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★

{बैंकाक में पीएम मोदी से मिलकर गदगद है गोरखपुरिया,बांसगांव के धस्का निवासी रंजन यादव ने कहा कि पीएम ने किया प्रेरित}
[प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर पहुँचे हैं थाईलैंड,शनिवार को हज़ारों भारतवंशियों को किया था सम्बोधित]
(थाईलैंड में गोरखपुर क्षेत्र के लोग कई पीढ़ियों से रहकर छू रहे हैं सफलताओं के आसमान,गगहा के परेसापार निवासी ओमप्रकाश सिंह ने कहा 50 लोगों के साथ गया था कार्यक्रम में)

♂÷प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को थाईलैंड की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। पहले ही दिन भारतीय समुदाय को सम्बोधित किया तो वहां हजारों की तादाद में मौजूद पूर्वांचल से जुड़े भारतवंशियों में उत्साह की लहर दौड़ गई। ऐसे ही एक भारतवंशी बैंकाक एयरवेज के डायरेक्टर और पीएम के कार्यक्रम की आयोजन समिति के सदस्य कैप्टन कमलेश चंद ने मोबाइल पर ‘हिन्दुस्तान अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि ‘पीएम के आने से हमारा सीना 56 इंच का हो गया है।
जन्म से बैंकाक में रह रहे और पेशे से पायलट कमलेश चंद ने कहा कि यहां अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी आते हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की तैयारियां जिस तरह की गईं वो अभूतपूर्व रहा। पिछले कई दिनों से बैंकाक और विदेशी अखबारों में मोदी ही छाये थे। उनके कार्यक्रम ने भारतवंशियों का मान-सम्मान बढ़ा दिया। भारतवंशियों ने उनकी ओशयाई कार्ड, थाईलैंड तक सड़क मार्ग के निर्माण सहित तमाम बातों पर बार-बार अपना उत्साह दिखाया। जमकर तालियां बजाईं। कमलेश चंद के पिता 60 साल पहले गोला के पोखरी गांव से बैंकाक गए थे। वह और उनके दोनों बेटे अंकुर और आकाश वहां पॉयलट हैं। उनके मुताबिक पीएम के कार्यक्रम के लिए थाईलैंड में तीन हफ्ते से तैयारियां जोरों पर थीं। पीएम का कार्यक्रम तय होते ही बैंकाक में भारत की राजदूत ने एक बैठक बुलाई। उसमें कमलेश सहित पूर्वांचल के 8-10 लोग शरीक थे। उसी दिन नेशनल स्टेडियम की जगह देखी गई और पीएम के कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गईं।
कार्यक्रम के लिए 4700 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया था। स्टेडियम में बैठने की जगह सीमित थी इसलिए बड़ी संख्या में लोग पंजीकरण नहीं करा सके। पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान बैंकाक में भारी बारिश हो रही थी। तीन पीढ़ियों से बैंकाक में रह रहे कारोबारी ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बैंकाक और अन्य देशों में बसे भारतवंशियों की खुलकर तारीफ की। उन्होंने थाईलैंड की अर्थव्यवस्था में भारतवंशियों के योगदान को रेखांकित किया और इस बात पर जोर दिया कि भारत के लोग जहां कहीं हैं वहां अपनी माटी का गौरव बढ़ा रहे हैं। उनका भाषण भारत और बैंकाक की संस्कृतियों के मेल और आपसी सम्बन्धों को और मजबूत कर गया।
बांसगांव के धौसा गांव के रंजन यादव भी अपने 10-12 साथियों के साथ कार्यक्रम में शरीक थे। उन्होंने कहा,’काम करने वालों को लोग बार-बार मौका देते हैं और काम न करने वालों के दिन गिनते हैं, प्रधानमंत्री की इस बात ने भारतवंशियों को यहां और मेहनत कर अपना ऊंचा मुकाम बनाने के लिए प्रेरित किया है।’ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बड़हलगंज क्षेत्र के चारपानी गांव निवासी बबलू पांडेय, नेवादा निवासी राधारमण शाही, बेइली निवासी अमरजीत, अमरनाथ, बेलकुल निवासी करन सिंह, डेरवा निवासी विनोद सिंह, देवकली निवासी विनय यादव सहित कई लोग शामिल थे। यहां जिन गांवों से लोग बैंकाक में हैं वहां उनके घरवालों ने टीवी पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को बड़े गौर से देखा और विदेशों में भारत का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए उनकी तारीफ की।
पीएम मोदी को सुनने के लिए बैंकॉक शहर के हर हिस्से में बसे भारतीय बड़ी संख्या पहुंचे थे। गगहा क्षेत्र के परेसापार निवासी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि वह 50 लोगों के साथ पहुंचे थे। समय से करीब छह घंटे पहुंच कर इन लोगों ने स्थान ले लिया ताकि जाम में न फंसे। उनके साथ ओमकार सिंह बड़कू, नरेन्द्र सिंह, चंदन तिवारी, रजवंत यादव, राजन सिंह, शेरू, सोनू सिंह, पवन यादव आदि भी पहुंचे थे।