★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{पीएम मोदी ने जिन 7 किमी की राहों पर किये थे रोड शो,प्रियंका ने भी चलकर बताया कि हम भी किसी से नही कम}
[2014 लोकसभा चुनाव में जमानत ज़ब्त करवाने वाले अजय राय को काँग्रेस ने फ़िर से किया है मोदी मुक़ाबिल]
(दिल्ली से आये अरविंद केजरीवाल ने मोदी के छुड़ा दिए थे पसीने,हारकर भी थे नम्बर दो)
[प्रियंका ने कुछ हफ़्ते पूर्व जताए थे मोदी के खिलाफ बनारस से चुनाव लड़ने के इरादे किन्तु पोलिटिकल सुसाइड मान खीँचे थे कदम]
{रोड शो के दौरान बेहोश हुआ युवक तो वाहन से उतरकर प्रियंका ने जाना हाल}
♂÷प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में बुधवार को कांग्रेस पार्टी की सर्वाधिक ग्लैमरस व सुपरस्टार कैम्पेनर राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रोड शो किया।पीएम मोदी ने पिछले दिनों बनारस में अपने रोड शो के दौरान जिन स्थान से रोड शो का शुभारंभ कर 7 किलोमीटर की दूरी तय की थी तो ठीक उन्ही रास्तों पर चलकर प्रियंका वाड्रा गाँधी ने भी उमड़े जनसैलाब के जरिये मोदी-शाह व उनकी बीजेपी को मैसेज दिया कि हम भी किसी से कम नही।
प्रियंका ने रोड शो की शुरूआत बीएचयू गेट के पास लगी भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके करीब सात किलोमीटर लंबा रोड शो किया, इसके पश्चात महादेव विश्वनाथ के दर्शन किए।
प्रियंका के रोड शो के लिए भी काँग्रेस ने वही रास्ता चुना, जिस पर मोदी ने रोड शो किया था इस बात की चर्चा हर खासोआम करता दिखा।
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ फिर से एक बार अजय राय पर दांव लगाया है,2014 के लोकसभा चुनाव में पिण्डरा विधायक रहे अजय राय को काँग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया था,जिनके समर्थन में तत्कालीन यूपीए चेयरपर्सन व काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने जबरदस्त रोड शो किया था इसके बाद भी अजय राय चौथे नम्बर पर पहुँच ज़मानत ज़ब्त करवा बैठे थे,जबकि आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मोदी के सामने चुनाव भी लड़े व दूसरे नम्बर पर रह कर सन्देश भी देने में सफल रहे थे कि काँग्रेस बीते दिनों की पार्टी बनती जा रही है।
पिछले दिनों काँग्रेस महासचिव ने भी बनारस सीट पर मोदी के मुकाबले ख़ुद चुनाव लड़ने की बात कहकर कॉंग्रेसियो में उत्साह भर दिया था किंतु अपने राजनैतिक करियर के शुरू में ही मोदी के सम्मुख हार कर पोलिटिकल सुसाइड हो जाने के डर से प्रियंका ने इस क़दम को आत्मघाती मानकर होंठ सील लिए और एक बार फ़िर अजय राय की पीठ थपथपाई गयी।
बेहोश युवक को देखने के लिए प्रियंका ने रोड शो रोका
रविदास गेट के ठीक पहले डिवाइडर पर रोडशो देखने आया एक युवक अचेत हो गया। ये देख प्रियंका गांधी खुद को रोक नहीं पाईं और रोडशो रोककर युवक का हालचाल लेने उतर गई। करीब 5 मिनट तक युवक का प्रियंका ने वहीं सड़क पर ही हालचाल लिया और फिर अपने एसपीजी के जवान से युवक को अस्पताल एडमिट कराने को कहा। हैरानी की बात है कि एसपीजी का जवान सड़क पर युवक को लेकर दौड़ता रहा कि कोई उसे बिठाकर अस्पताल ले जाए, लेकिन कोई रुका नहीं। एक मजिस्ट्रेट की कार रुकी भी तो युवक को बिठाकर फिर ये कहकर उतार दिया कि मैं ड्यूटी में हूं। फिर किसी तरह युवक को एसपीजी ने एक बाइक पर बिठाकर अस्पताल भिजवाया और उसका मोबाइल नम्बर भी लिया। बेहोश हुए युवक प्रशांत ने ठीक होने के बाद बताया कि उसके पिता बीएचयू में प्रोफेसर हैं। प्रशांत आजमगढ़ का रहने वाला है और एक निजी कंपनी में काम करता है।
13 लोकसभा सीटों पर अंतिम चरण में होगा मतदान
मतदान के आखिरी एवं सातवें चरण में उप्र की 13 सीटों पर मतदान होगा। इनमें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज सीट शामिल हैं। 2014 में ये सभी सीटें भाजपा जीतने में कामयाब रही थी।