★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज}
[गुरुवार को एक बदमाश ने दूल्हे को मारी थी गोली,अस्पताल में भर्ती दूल्हे की हालत नाजुक]

♂÷यूपी के जौनपुर जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अउरी रेलवे फाटक के पास दूल्हे को गोली मारने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दूल्हे के पिता राजाराम यादव की तहरीर पर एक अज्ञात बदमाश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दूल्हे को वाराणसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के पतिलाचौर गांव निवासी राजाराम यादव के बेटे राहुल यादव की सुरहुरपुर के मोहन यादव की बेटी से शादी तय थी।
गुरुवार को केराकत थाना क्षेत्र के अउरी रेलवे क्रासिंग पर एक बदमाश मोटरसाइकिल से पहुंचा और दूल्हे को दो गोली मार फ़रार हो गया। गोली बांये बांह में और कमर में लगी, जिससे हड़कम्प मच गया। उसे गम्भीर दशा में बनारस के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को दूल्हे के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने एक अज्ञात बदमाश के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। चर्चा है कि आरोपी युवक ने प्रेम प्रपंच के चलते घटना को अंजाम दिया है। जिससे कि शादी रुक जाय।